
Raj Bhavan
Gangtok, Sikkim
PRESS RELEASE
दिनांक: 23.03.2021 आई०टी०बी०पी० के अतिरिक्त महानिदेशक श्री ए०एम० प्रसाद (गुवाहाटी में सृजित पूर्वीय कमाण्डर को नेतृत्व करने वाले प्रथम अधिकारी) ने राजभवन में राज्यपाल गंगा प्रसाद से सौहार्दपूर्ण भेंट की। उनके साथ डी०आई०जी० सेक्टर मुख्यालय गान्तोक श्री आर०पी० एस० रघुवंशी भी उपस्थित थे। इस
औपचारिक भेंट के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण संबंधित विभिन्न विषयों जैसे नए सीमा आउट पोस्ट, तालीम केंद्र की स्थापना, पर्वतारोहण तथा अन्य साहसिक खेल विस्तार के साथ पर्यटन उद्योग के सहयोग पर भी चर्चा की।
PRO to Honorable Governor