
Public Relations Section
Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
SKM/GOV/2021/177
Dated 23/12/2021
संदेश
सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने समस्त सिक्किमवासियों को ‘किरात खम्बू राई’ द्वारा मनाये जाने वाला पर्व ‘साकेवा’ की हार्दिक शुंभकामनाएँ दी । मंगपा (पुजारी) मंगमा (पुजारिन) द्वारा नौ दिन तक प्रकृति माँ की अराधना करने की पंरपरा रही है, जिसमें भूमि पूजन एवं समस्त जीव-जतुओं एवं प्राणियो की रक्षा एवं कल्याण की कामना की जाती है । मुख्य खाद्य ‘वाचीपा’ का सेवन किया जाता है । राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि इस तरह का पर्व हमारे जीवन में जोश, उत्साह का संचार करती है , इससे आपसी सौह्रार्द की भावना को बल मिलता है ।
ऊँ शांति !