Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
SKM/GOV/PR/2022/284
प्रेस विज्ञप्ति
राज भवन ;दिनांक 01 .05 .2022
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने आज गंगटोक से करीबन 25 किलोमीटर दूर अपने द्वारा गोद लिए गए गाँव बेन फेग्योंग , पूर्व सिक्किम स्थित "अमृत महोत्सव ग्रीन पार्क " में नव निर्मित स्टाल, केफेटेरिया एवं प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया ।
बेन फेग्योंग गाँव को गोद लेने का मुख्य उद्देश्य इस गाँव को आदर्श गाँव के रूप में विकसित करना है। राष्ट्रीय राजमार्ग -10 में निर्मित "अमृत महोत्सव ग्रीन पार्क " आस- पास के लोगो एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गया है ।बच्चों के लिए विशेष बने इस पार्क में उनके खेलने- कूदने का विशेष प्रावधान रखा गया है जहाँ उनके मनोरंजन के साथ- साथ शारीरिक , मानसिक और बौद्धिक विकास हो रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान , माननीय राज्यपाल ने सर्वप्रथम आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे नार्थ -ईस्ट फेस्टिवल के तहत आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई । इसी कड़ी में , श्रम दिवस के अवसर पर मेहनतकश लोगों को अभिनंदित करते हुए उन्हें उपहार भी भेंट किया गया । स्टाल निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पाद एवं स्वयं सेवा समूह द्वारा स्वनिर्मित सामानों को देख कर माननीय राज्यपाल महोदय ने प्रसन्नता जाहिर की ।
अपने सम्बोधन में माननीय राज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि आज बच्चे तकनीक के चपेट में आकर अपने आप में सीमित हो गए हैं । उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल- कूद अति आवश्यक है तथा उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह पार्क बच्चों के सर्वांगीण विकास में अवश्य लाभदायक सिद्ध होगा । उन्होंने अधिकारी गण तथा पंचायत गण से इस पार्क की सुंदरता को कायम रखने की अपील की साथ ही इसके विस्तार ,व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इसी के साथ राज्यपाल महोदय ने ग्रामवासियों से आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेने को कहा । उन्होंने कहा कि जब बिक्री से लाभ होगा तो हौसला बढ़ेगा , विश्वास उत्पन्न होगा जिससे राज्य के साथ-साथ देश का विकास होगा ।उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत गाँव में बसता है और गाँव की तरक्की ही देश की तरक्की है ।
अधिकारीगण एवं ग्रामवासियों ने माननीय राज्यपाल की दूरदर्शिता एवं गाँव के विकास के प्रति सकारात्मक सोच के लिए कृतज्ञता व्यक्त की है । पार्क के सौन्दर्यकरण के लिए माननीय राज्यपाल ने 4, 50,000 की राशि सहयोग के रूप में देने की घोषणा की ।
आज के कार्यक्रम में क्षेत्र विधायक श्री सोनम वेंचुंग्पा , सेक्रेटरी राजभवन श्री राज यादव , सी .सी . ऍफ़ . कर्मा लेकसे , जिलापाल गंगटोक राघुल के., अतिरिक्त जिलापाल , विकास, राधा प्रधान एवं तुषार निखारे , पुलिस कर्मचारीगण , जे . ऍफ़ . एम् . सी के सदस्य, स्वयं सेवा समूह के सदस्य , ग्रामवासी एवं बच्चों की उपस्थिति रही ।