Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
SKM/GOV/PR/2022/285
प्रेस विज्ञप्ति
राज भवन; दिनांक; 04/05/2022
गाँव -में -गवर्नर कार्यक्रम के तहत आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने दक्षिण सिक्किम स्थित नामथांग मानेडाड़ा ग्राम पंचायत इकाई का दौरा किया।
विदित हो कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय राज्यपाल महोदय सिक्किम के दूर- दराज़ के इलाकों में भ्रमण कर ग्रमीण क्षेत्रों की समस्याओं एवं विकास से अवगत हो रहे है एवं अपना सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं और जहाँ विकास की सम्भावनाएँ होती हैं , गाँव को गोद लेकर विकास भी कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में गाँव के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जैसे पर्यटन, शिक्षा, गृह उद्योग आदि जिस हेतु मंच को खुला रखा गया जहाँ लोगों ने बढ़-चड़ कर हिस्सा लिया एवं गाँव की समस्याओं के बारे में माननीय राज्यपाल महोदय को अवगत कराया। ग्राम के विकास एवं गृह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए माननीय राज्यपाल महोदय ने ट्रैकिंग फुटपाथ एवं दर्शनीय स्थल के सौंदर्यकरण हेतु 7.5 लाख धन राशि की घोषणा की। इसी कड़ी में एकलव्य स्वयं सेवा समूह जिसे नेरलेप (NERLEP)योजना के तहत मशीन प्राप्त हुई थी , जिस द्वारा धान,मक्का,हल्दी आदि पिसा जाता था ।मशीन काफ़ी समय से बंद पड़ी थी और जो स्वयं सेवा समूह की आय स्रोत की जरिया थी, माननीय राज्यपाल महोदय, ने मशीन की मरम्मत के लिए 50,000 रुपए की सहायता प्रदान की है। इसी के साथ नामथांग बेम्बु हैंडीक्राफ्ट के लिए फुर्बा तामांग को गृह उद्योग को बढ़ावा देने हेतु माननीय राज्यपाल महोदय ने 2.5 लाख की धन राशि की घोषणा की ।
जानकारी प्राप्त अनुसार , बेम्बू हैंडीक्राफ्ट यूनिट में बाँस की कई सारी चीजें बनाई जाती हैं , जिसकी माँग न केवल प्रदेश बल्कि देश , विदेश में भी है ।
आज की सभा को सम्बोधित करते हुए माननीय राज्यपाल महोदय ने अधिकारी गण एवं पंचायत गण को आपस में तालमेल बना कर कार्य करने का आह्वान किया ।उन्होंने सरकार की योजनाओं से ग्राम वासियों को अवगत करने की अपील की तथा आपसी कोशिश एवं सहयोग से राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाने की बात कही । ।छोटे राज्य सिक्किम को पर्यटन एवं जैविक उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर जोर दिया ।
आज के कार्यक्रम में राजभवन के सचिव श्री राज यादव , जिलापाल दक्षिण सिक्किम , श्री एम . भारानी कुमार , अतिरिक्त जिलापाल श्री अनंत जैन , सीनियर एस . पी . पंचायत सदस्यगण , स्वयं सेवा समूह के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।