Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
संदेश
राजभवन 30.10.222
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने सिक्किम वासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं हैं।
अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, सरदार पटेल ने देश के कई भूभागों को एक साथ जोड़कर एक महान राष्ट्र का स्वरूप दिया था। देश को एकीकृत करने की उनकी प्रबल इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प के कारण वे लौह पुरुष के रुप में जाने गए। आइए, हम भी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करें और संकल्प लें कि भारत की एकता और अखण्डता को और मजबूती प्रदान करने के लिए हम अपने अपने स्तर से प्रयास करेंगे। एक सच्चे नागरिक के रूप में समाज में भाइचारा और प्रेम को बढ़ावा देकर हम राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे। साथ ही देश की हरेक चुनौतियों का सामना हम एकता और अखण्डता को बरकरार रखते हुए करेंगे। यही हमारी राष्ट्र शक्ति और मजबूती का प्रतीक होगा और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।