
Public Relations Section Phone: 03592 202410
Fax: 03592 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
SKM /GOV/PR/2023/128
प्रेस विज्ञप्ति
राजभवन :दिनांक 06.03.2023
केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी के माननीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।
इस भेंट वार्ता के दौरान सेवक-रंगपो रेल मार्ग के अब तक के विकास तथा रंगपो- नाथुला तक रेल मार्ग का विस्तार किए जाने पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई|
पूर्वोत्तर में रेलवे विकास को विशेष प्राथमिकता दिए जाने के अंतर्गत सिक्किम में रेलवे के विस्तार को बढ़ावा दिया जा रहा है। सेवक-रंगपो रेल मार्ग के विकास के बाद अब नाथुला तक रेल मार्ग के विस्तार का कार्य किया जा रहा है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि रेल यातायात से सिक्किम में निश्चय तौर पर उद्योग ,रोजगार,आदि को बढ़ावा मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घिरे राज्य के कारण इसे देश की सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय की बचत के साथ आरामदायक रेलवे यातायात निश्चय ही देश की प्रगति,उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करेगा|