Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
प्रेस विज्ञप्ति
राजभवन: दिनांक: 04. 03. 2023
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शनिवार को जम्मू- कश्मीर से लाए गए सेब के पौधों को राजभवन परिसर में लगाया है। केसर के सफल परीक्षण के पश्चात अब सेब की खेती के सम्भावनाओं को देखते हुए यह प्रयोग के तौर पर लगाया गया है। इसी सन्दर्भ में, राजभवन सभागार में शाम को आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल एवं सिक्किम सरकार के माननीय कृषि एवं बागवानी मंत्री श्री लोकनाथ शर्मा ने सेब के पौधों को कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित किया है।
अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि सेब की खेती से सिक्किम एवं जम्मू- कश्मीर के संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी एवं अनुसंधान, रोजगार आदि के नए आयामों के द्वार भी खुलेंगे। "मुझे पूर्ण विश्वास है कि सिक्किम की जैविक मिट्टी और अनुकूल जलवायु में सेब की उन्नत खेती अवश्य ही राज्य को विश्व में चिन्हित करेगी।" राज्यपाल महोदय ने कहा। आज की इस बैठक में सिक्किम विश्वविद्यालय के कुलपति की भी उपस्थिति रही।