Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
SKM/GOV/PR/2023/126
प्रेस विज्ञप्ति
राजभवन दिनांक 04.03.2023
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की अध्यक्षता में राजभवन में तीन विभागों क्रमशः कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी संबंधित सचिवों ने अपने - अपने विभागों की गतिविधियों एवं योजनाओं के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया, जिसकी शुरुआत निम्न से हुई:
कृषि सचिव कृषि, श्री जिग्मी दोर्जी भूटिया द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने विभाग के योजनाओं के बारे में राज्यपाल महोदय को अवगत कराया। माननीय राज्यपाल ने सम्बंधित अधिकारियों से किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनकी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने सिक्किम के जैविक उत्पादों की ब्रांडिंग पर जोर देने की बात कही जिससे किसानों की आय स्रोत में इजाफ़ा हो सके। माननीय राज्यपाल ने सिक्किम के संतरे की गिरावट पर अपनी चिंता व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों से इस बढ़ती चिंता के संबंध में शोध करने का आग्रह किया। उन्होंने किसानों के बीच आय सृजन के नए स्रोत प्रदान करने के लिए "ऑर्गेनिक हनी मिशन" शुरू करने का भी आह्वान किया, इसके अलावा, माननीय राज्यपाल ने सिक्किम की जैविक खेती को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अधिक से अधिक प्रचारित करने पर बल दिया।
अगली कड़ी में, शिक्षा विभाग के श्री आर तैलंग और विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। माननीय राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में बालिका शिक्षा, एनसीसी में लड़कियों की भागीदारी, योग और बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में अपनी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने और संरक्षित करने पर भी बल दिया। माननीय राज्यपाल ने शिक्षा को व्यक्ति के समग्र विकास को आकार देने का सबसे शक्तिशाली साधन बताया है।
अंत में,स्वास्थ्य सचिव द्वारा स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। राज्यपाल ने सिक्किम में स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या के बारे में जानकारी ली।माननीय राज्यपाल ने आयुष स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण केंद्रों पर अधिक ध्यान देने, राज्य के भीतर स्वास्थ्य क्षेत्र को पर्याप्त उपचार के लिए सुलभ बनाने और "प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान" को ध्यान में रखते हुए "टीबी मुक्त सिक्किम" की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।