Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 1.05.2023
आज सिक्किम के पूर्व विधायक संघ ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट वार्ता के दौरान के राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सिक्किम के विकास को मध्य नजर रखते हुए सामान्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में मिलकर काम करें।
इसी कड़ी में ,सिक्किम के भूतपूर्व सैनिक संघ ने राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान संघ द्वारा कई मुद्दों से माननीय राज्यपाल को अवगत कराया साथ ही उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया | राज्यपाल महोदय ने देश के लिए उनकी सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया ।
राज्यपाल महोदय ने इस बात पर पर जोर दिया कि हमारे सैनिक बंधु समाज और देश की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके साथ सम्मान का व्यवहार आवश्यक है ।