Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 3/5/2023
आज राजभवन परिसर में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से जीओसी- इन- सी पूर्वी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल श्री राणा प्रताप सिंह कलिता (यूवाईएसएम,एवीएसएम,एसएम,वीएसएम) ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ लेफ्टिनेंट जनरल वीरेश प्रताप सिंह कौशिक, (वाईएसएम ,एसएम)जीओसी त्रिशक्ति कोर और मेजर जनरल गंभीर सिंह, (एवीएसएम,वाईएसएम)जीओसी ब्लैक कैट डिविजन उपस्थित रहे।
इस भेंट वार्ता के मध्य,वाइब्रेंट विलेज में दिए जा रहे योगदान के बारे में सार्थक चर्चा की गई। इस मध्य दुर्गम क्षेत्रों में दूरसंचार सेवा में सुधार लाने तथा बिज़ली उपलब्ध कराने के विषय पर भी जोर दिया गया। इसी तरह बेहतर योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास के लिए स्थानीय सेना के सशक्तिकरण की चर्चा भी की गई।
इस दौरान राज्यपाल महोदय ने भारतीय सेना के दृढ़ संकल्प एवं समर्पण के प्रति विशेष अभिनंदन किया है, “देश प्रति के सेवा करने के जज्बे को अभिनन्दन करता हूँ ।“