
Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक :6/5/2023
सिक्किम प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ.जे.ए.अरूलचेला कुमार, रजिस्ट्रार, प्रो.रमेश कुमार रावत एवं विश्वविद्यालय में संचालित सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी की प्राचार्या कृतिका शर्मा ने आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की।
भेंट के दौरान, कुलपति ने सिक्किम के छात्रों के गुणात्मक शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए कई उपयोगी कार्यक्रम और योजनाओं के विषय में अवगत कराया।
राज्यपाल महोदय ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी रुचि और दक्षताओं के अनुसार विभिन्न विषयों में गहन ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। माननीय राज्यपाल ने कहा कि मूल्यानूगत शिक्षा ही विद्यार्थियों में देश के प्रति एकता, अखंडता एवं देश भक्ति के प्रति प्रेम को व्यक्त कर सकती है।विद्यार्थी के सर्वागीण विकास के लिये डिग्री शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी रुचि और दक्षताओं के अनुसार विभिन्न विषयों में गहन ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में शिक्षण संस्थानों में वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अनेक विकासोन्मुख कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता जताई।
PRESS RELEASE
The Vice Chancellor of Sikkim Professional University Prof Dr J.A. Kumar along with his faculty members called on the Honorable Governor of Sikkim Shri Lakshman Prasad Acharya at Raj Bhavan today.
During the meeting, they discussed the overall development of the university and updated the Honorable Governor about their future road map.
The Honorable Governor emphasised the holistic development of the students as it is important not only for academic learning, but also for personal growth, social skills, and physical well-being, providing students with a well-rounded education that goes beyond just the core academic subjects, to create a supportive and inclusive learning environment and prioritising the overall development of students, will help them to prepare them for a successful and fulfilling future, both academically and personally, the Honorable Governor added.