
Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक :6/5/2023
चिन्मय मिशन,सिक्किम की प्रतिनिधि टोली ने आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान C -20-भारत 2023 के तहत 14 कार्य समूहों में से एक "वसुधैव कुटुम्बकम", "विश्व एक परिवार" जिस पर चिन्मय मिशन, सिक्किम कार्य कर रहा है, के बारे में सार्थक चर्चा की गई।
जैसा कि C-20- भारत- 2023,G20 का एक आधिकारिक जुड़ाव समूह है जो दुनिया भर के नागरिक समाज संगठनों (CSO) को G20 में लोगों की आकांक्षाओं को आवाज़ देने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
चिन्मय मिशन, C-20-भारत 2023 के अंतर्गत बेहतर भविष्य के लिए आध्यात्मिकता, संस्कृति, पर्यावरण चेतना आदि की दिशा में विश्वव्यापी पहुंच प्रदान करने में सराहनीय कार्य कर रहा है।“माननीय राज्यपाल ने कहा|
PRESS RELEASE
The Chinmaya Mission, Sikkim called on the Honorable Governor of Sikkim Shri Lakshman Prasad Acharya at Raj Bhavan today.
During the meeting, they discussed the "Vasudhaiva Kutumbakam" - One Earth, One Family, One Future under 14 working groups of C-20-India 2023.
Chinmaya Mission, under C-20-India 2023 for a global better future is doing a commendable job in providing worldwide outreach towards spirituality, culture and environmental consciousness.