01.01.2025 : Governor extends greetings and best wishes to the people of the state for the New Year 2025. (In English & Hindi)
SKM/GOV/MSG/2024/97
On the joyous occasion of New Year 2025, Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur extended warm greetings and good wishes to the people of Sikkim.
In his greetings, the Hon’ble Governor said, “New Year marks a new beginning with new resolutions, new people to meet, new adventures to enjoy and new memories to create. May the New Year infuse the new hopes, feelings of humanity, service, philanthropy and peace in the country and the world. We all have to work together with a dedicated spirit to build a new India with new thinking, new energy and new hope.
Let us reaffirm our commitment towards nation building and welfare of the State on the occasion of New Year and to achieve the noble goal of making India as ‘Vishva Guru’. Happy New Year 2025!”
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर सिक्किम वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं |
अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “ नव वर्ष 2025 के अवसर पर सम्पूर्ण सिक्किमवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ | हम नए वर्ष 2025 में प्रवेश के साथ अपनी विविधता का जश्न मनाते हुए एकता, भाईचारे और सामुदायिक सद्भाव को और अधिक मजबूत करें। सिक्किम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता हमारी सबसे बड़ी ताकत है, इसे और समृद्ध बनाने का प्रयास करें|
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करने के लिए, हमें एकजुट होकर काम करना होगा और एक और अधिक प्रगतिशील और समृद्ध समाज का निर्माण करना होगा |
सिक्किम के लिए वर्ष 2025 और भी विशेष है | हम इस वर्ष अपने राज्य के 50वें स्थापना वर्ष में प्रवेश कर रहे है |आइये, ‘सुनौलो सिक्किम, समृद्ध सिक्किम और समर्थ सिक्किम’ के थीम को साकार करते हुए हमारे सामूहिक प्रयास और प्रतिबद्धता के साथ एक ऐसा राज्य का निर्माण करें जो अधिक समृद्ध और सशक्त हो।
इस विशेष अवसर पर, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हम अपने पूर्वजों द्वारा दिये गए मूल्यों को अपनाएं और एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें जहां हर व्यक्ति सम्मान और समानता के साथ जीवन जी सके।
आइए, हम सभी मिलकर शांति, समृद्धि और सामूहिक प्रयास के साथ, सुनौलो, समृद्ध और समर्थ सिक्किम का निर्माण करें।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!