Close

    02.10.2024 : Hon’ble Governor extends his warm greetings on the occasion of Gandhi Jayanti. (In English & Hindi)

    Publish Date: October 2, 2024

    SKM/GOV/MSG/2024

    Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur extends his warm greetings on the auspicious occasion of Gandhi Jayanti.

    In his message, Hon’ble Governor said ;

    “Gandhi Jayanti is celebrated to commemorate the birth anniversary of Mahatma Gandhi, the Father of the Nation who stands as a beacon of peace, non-violence, and truth. Gandhiji’s vision of a just and equitable society continues to inspire us in our pursuit of harmony and justice.

    As we come together to celebrate the legacy of such an unparalleled and noble soul, let us embrace the principles of compassion and mutual understanding in our daily lives. Let us collectively commit towards building a more inclusive and prosperous community, where every individual’s dignity is respected.

    Together, let us imbibe the vision and teachings of Mahatma and exemplify the Sikkimese way of living with greater diversity.”

     

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राज्य एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं।

    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

    गांधी जी के आदर्श और सिद्धांत हर युग में समतामूलक समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उनका सत्य और अहिंसा का मार्ग हमें एकता और शांति की ओर अग्रेषित करता है।

    इसी प्रकार ,पूर्व प्रधानमंत्री श्री बहादुर शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति का प्रतीक है। उनका ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी हमारे देश के किसानों और जवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

    “हमारा राज्य सिक्किम, जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता, सांस्कृतिक विविधता और स्वच्छता के लिए जाना जाता है, गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों के अनुरूप है। अपने राज्य और राष्ट्र को और अधिक समृद्धि की ओर ले जाने हेतु आइए, हम सभी मिलकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध राज्य और राष्ट्र का निर्माण करें।”

    जय हिंद!