01.11.2024 : Raj Bhavan Sikkim celebrated the foundation day of various states and union territories today. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2024/32
Raj Bhavan Sikkim celebrated the foundation day of various states and union territories, including Andhra Pradesh, Andaman and Nicobar Islands, Chhattisgarh, Chandigarh, Delhi, Haryana, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Punjab, Puducherry, Tamil Nadu, and Lakshadweep, in alignment with the vision of “Ek Bharat Shrestha Bharat” in the gracious presence of Secretary to the Hon’ble Governor, Shri J.D Bhutia.
The celebration highlighted India’s vibrant cultures, diverse languages, rich histories, and enduring traditions, which form the foundation of our nation’s strength and resilience.
The program commenced with a warm welcome speech by the Deputy Secretary to the Hon’ble Governor.
The event featured a captivating video message showcasing the beauty of Madhya Pradesh, along with greetings from the Hon’ble Governor of Madhya Pradesh, Shri Mangubhai C. Patel.
Shri J.D. Bhutia, Secretary to the Hon’ble Governor, presented Khadas to esteemed guests from various states and union territories whose foundation days were being celebrated.
Commandant ITBP from Chhattisgarh, Mr Pankaj Kumar Bhagat and Deputy Commandant ITBP from Punjab, Mr Lakhvinder Singh shared valuable insights about their respective states and highlighted their contributions to nation-building.
Following this, Secretary to the Hon’ble Governor in his address emphasized the significant features of each participating state and union territory, underscoring their roles in India’s journey towards a “Viksit Bharat” by 2047. He expressed gratitude to all attendees for celebrating the foundation day, exemplifying India’s unity in diversity. He also conveyed the best wishes of the Hon’ble Governor of Sikkim to all representatives.
In addition, he also extended warm wishes on the auspicious occasion of Laxmi Pooja and Tse Chi, a significant day in the Buddhist calendar.
The program also featured vibrant cultural performance by the staff of Raj Bhavan, celebrating the rich diversity and heritage of the states represented.
Present in the program were officials from ITBP, esteemed guests from various states and union territories, official and staff from Raj Bhavan.
भारत की विविधता का जश्न मनाने के उद्देश्य से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के तहत केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस देश भर के सभी राजभवनों में मनाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज, राजभवन सिक्किम में आंध्र प्रदेश ,अंडमान और निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, छत्तीसगढ, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, पंजाब एवं तमिलनाडु (प्रदेश व केंद्र शासित प्रदेशों) के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल महोदय के सचिव श्री जिग्मी दोरजी भूटिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ उप सचिव दिवस गौतम के स्वागत भाषण के साथ हुआ। इसी दौरान मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के अभिवादन के साथ साथ मध्य प्रदेश की सुंदरता को प्रदर्शित करने वाला एक मनोरम वीडियो संदेश भी प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के निवासियों को आमंत्रित किया गया जिनमें से आईटीबीपी के कमांडेंट पंकज कुमार भगत,(छत्तीसगढ़) ने छत्तीसगढ़ के इतिहास, शक्ति पीठ, दंतेस्वरी देवी, भारत के सबसे बड़े जल प्रपात,वन संपदा पर प्रकाश डाला वहीँ डेपुटी कमांडेंट लखविन्दर सिंह (पंजाब) ने पंजाब को गुरु- पिरो की धरती बताते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में सिखों की महत्त्वपूर्ण योगदान को उजागर किया। साथ ही दोनों प्रवक्ताओं ने सिक्किम को खूबसूरत प्रदेश बताते हुए पर्यटन के आदान -प्रदान के महत्व को भी उजागर किया।
कार्यक्रम में सिक्किम राजभवन द्वारा दिवाली पर्व के उपलक्ष्य पर साँस्कृतिक लोक नृत्य देवसी -भैलो को भी प्रस्तुत किया गया जो सभी के दिलों को जीतने में सफल रहा।
इस दौरान सभी आमंत्रित अतिथियों को राजभवन सचिव द्वारा अभिनंदित किया गया।
अपने संबोधन में सचिव ने विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की साँस्कृतिक, भौगोलिक और सामाजिक स्तिथि से सभी को रुबरु कराया साथ ही माननीय राज्यपाल द्वारा प्रेषित शुभकामनाएं सभी के साथ साझा की।
इस दौरान अन्य कई राज्यों के निवासियों की भी उपस्थिति रही।
आज के कार्यक्रम का संचालन पीआरओ, ममता अवस्थी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन पीआरओ ( अंग्रेजी) द्वारा किया गया |जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |