Close

    01.12.2024 : The Hon’ble Governor offered condolences to former minister late Shri Gurjant Singh Barad, Shri Pradyuman Kumar and Gajanand Bhardwaj. (In English & Hindi)

    Publish Date: December 1, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/64

    The Hon’ble Governor of Sikkim Shri Om Prakash Mathur visited Sadul Shahar and Sriganganagar of Rajasthan and offered his condolences to former minister late Shri Gurjant Singh Barad, Shri Pradyuman Kumar and Gajanand Bhardwaj.
    The Hon’ble Governor met with the members of the bereaved family of late Shri Pradyuman Kumar and his brother Shri Gajanand Bhardwaj at Sadulshahar and expressed his deep condolences over the loss they have suffered. The Hon’ble Governor was accompanied by former Chief Minister of Rajasthan Smt. Vasundhara Raje.

    Following the visit, the Hon’ble Governor reached Sriganganagar the residence of the MLA Gurbir Barad grandson of former minister late Shri Gurjant Singh Barad and offered his condolences to the bereaved family late Shri Gurjant Singh. During this, the Honorable Governor also engaged with the people of Sadul Shahar

    During this, visit the MLAs of Rajasthan government, former ministers and other prominent personalities were present.

    राजस्थान में स्वर्गीय श्री बराड़ और श्री प्रद्युम्न के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे सिक्किम के माननीय राज्यपाल
    -पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति जताई संवेदना

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर आज राजस्थान स्थित सादुलशहर उपखंड में पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री गुरजंट सिंह बराड़ एवं श्री प्रद्युम्न कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे।

    सादुलशहर में माननीय राज्यपाल ने स्वर्गीय श्री प्रद्युम्न कुमार एवं उनके भाई श्री गजानंद भारद्वाज के निधन पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने स्व. श्री प्रद्युम्न को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की भी उपस्थिति रही।

    इसके पश्चात माननीय राज्यपाल बराड़ परिवार के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री गुरजंट सिंह बराड़ के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई। स्व. श्री बराड़ को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस दौरान माननीय राज्यपाल द्वारा आमजन व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की गई।

    इस दौरान सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड, गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री निहालचंद, पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, पूर्व विधायक श्री रामप्रताप कासनियां, श्री अशोक नागपाल, श्री बलवीर लूथरा, श्री लालचंद मेघवाल, डॉ. रामप्रताप, श्री धर्मेंद्र मोची, श्रीमती शिमला बावरी, श्रीमती संतोष बावरी, श्रीमती प्रियंका बैलाण, श्री शरणपाल सिंह मान सहित अन्य मौजूद रहे।