05.02.2025 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा सत्र का प्रारम्भ |
सिक्किम के माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा सत्र का प्रारम्भ:-
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने ग्यारहवीं सिक्किम विधानसभा के दूसरे सत्र को सम्बोधित किया, राज्यपाल महोदय के अभिभाषण के साथ विधानसभा के एक दिवसीय सत्र प्रारम्भ हुआ । अपने अभिभाषण में राज्यपाल महोदय ने अपनी सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया , इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने अपनी सरकार को जन हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि मेरी सरकार की प्राथमिकता बिजली पानी और सड़क जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को बुनियादी रूप से मजबूत करना है ।
इसी कड़ी में, विधानसभा परिसर में ही आज माननीय राज्यपाल ने सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग तामांग जी को जन्मदिन की शुभकामना प्रेषित की, राज्यपाल महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री जी को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी , उन्होंने कहा , “माननीय मुख्यमन्त्री जी सतत जन विकास में लगे हैं, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की मंगल कामना करता हूँ।”