Close

    05.07.2025 : The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, inaugurated the “Balotra District Education Empowerment Program” today at Padru village in Balotra district, Rajasthan.

    Publish Date: July 5, 2025

    SKM/GOV/PR/2025

    The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, inaugurated the “Balotra District Education Empowerment Program” today at Padru village in Balotra district, Rajasthan. The Hon’ble Governor attended the programme as the Chief Guest.

    This initiative by the Motilal Oswal Foundation, Mumbai, aims to empower girl students by providing access to quality education and skill-building opportunities.

    Congratulating the Motilal Oswal Foundation for this far-sighted and noble effort, the Hon’ble Governor said,

    “It is indeed a matter of great pride and joy that Shri Motilal Oswal’s initiative in his native land stands as an inspiration — not only for Rajasthan but for the entire nation. This demonstrates how private institutions can embrace social responsibility and become agents of transformative change.”

    The Hon’ble Governor also lauded Shri Motilal Oswal’s deep commitment to empowering girl students through various meaningful initiatives.

    “Girls’ education is not merely a social responsibility; it forms the very foundation of nation-building. An initiative like this on the soil of Rajasthan, which links education with skill development, is truly exemplary. It will undoubtedly inspire not just Balotra, but the entire country,” the Hon’ble Governor asserted.

    The programme was attended by the Hon’ble Chief Minister of Rajasthan, Shri Bhajanlal Sharma, Ministers Shri Joraram Kumawat and Shri K. K. Vishnoi, Member of Parliament Shri Ummeda Ram Beniwal, MLA Shri Jogeshwar Garg, Shri Motilal Oswal, and a host of other dignitaries.

    The event also featured the Bhoomi Poojan ceremony of the Ansee Devi Gopilal Agriculture Skill and Development Institute.

    आज राजस्थान के बालोतरा ज़िले के पादरू ग्राम में एक ऐतिहासिक पहल के तहत मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन (मुंबई) द्वारा बालिका शिक्षा को समर्पित “बालोतरा जिला शिक्षा सशक्तिकरण कार्यक्रम” का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही इस अवसर पर “अंसी देवी गोपीलाल कृषि कौशल एवं विकास संस्थान” का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ। यह संपूर्ण कार्यक्रम श्री मोतीलाल ओसवाल द्वारा अपनी जन्मभूमि पादरू में प्रारंभ किया गया एक पुनीत प्रयास है, जो न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा में भी एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
    राज्यपाल महोदय ने अपने उद्बोधन में श्री मोतीलाल ओसवाल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि मोतीलाल ओसवाल जी द्वारा अपनी मातृभूमि में की गई यह पहल न केवल राजस्थान के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है कि कैसे निजी संस्थाएं सामाजिक उत्तरदायित्व को आत्मसात कर परिवर्तन की धारा को गति दे सकती हैं। उन्होंने इस पहल को सभी के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि कैसे कोई व्यक्ति अपनी जन्मभूमि के प्रति इतने गहरे दायित्वबोध के साथ लौटता है और शिक्षा जैसे मूलभूत क्षेत्र में परिवर्तन की अलख जगा रहा है।
    “बालिका शिक्षा केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव है। राजस्थान की धरती पर इस प्रकार की पहल, जिसमें शिक्षा और कौशल विकास को एक साथ जोड़ा गया है, वास्तव में अनुकरणीय है। मैं मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन को इस दूरदर्शी प्रयास के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। यह पहल न केवल बालोतरा ज़िले को, बल्कि सम्पूर्ण भारत को प्रेरणा देगी।” — माननीय राज्यपाल
    राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे, जिनमें केबिनेट मंत्री श्री जोरा राम कुमावत, मंत्री श्री के. के. विश्नोई, सांसद श्री उम्मेदराम बेनीवाल, विधायक श्री जोगेश्वर गर्ग, श्री अतुल भंसाली, श्री अरुण चौधरी, श्री हमीर सिंह भायल तथा स्वयं श्री मोतीलाल ओसवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।