05.09.2025 : Hon’ble Governor Flags Off Joint Mountaineering Expedition to Mount Jongsong and Mount Domekhang
Hon’ble Governor Flags Off Joint Mountaineering Expedition to Mount Jongsong and Mount Domekhang
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, flagged off the joint mountaineering expedition to Mount Jongsong (7,462 meters) and Mount Domekhang (7,264 meters) from Raj Bhavan today. The expedition is being jointly organized by the Himalayan Mountaineering Institute (HMI), Darjeeling, and the 1st Battalion, Sikkim Scouts under the Trishakti Corps of the Indian Army.
Extending his warm greetings to the expedition team, the Hon’ble Governor stated that mountaineering is not merely an adventurous pursuit but also a true demonstration of discipline, commitment, and determination. He expressed confidence that the expedition would inspire the spirit of adventure among the youth.
A detailed briefing on the expedition’s duration, route, and challenges was also presented during the flag-off program. It was informed that the team would have to face harsh conditions such as extreme altitude, snowstorms, and oxygen deficiency.
Further, the Hon’ble Governor appreciated the role of the Trishakti Corps and the Sikkim Scouts. He remarked that these soldiers not only safeguard the nation’s borders but also serve as a source of inspiration for the youth and as custodians of mountain culture.
Colonel Rajnish Joshi, the Expedition Team Leader and Principal of HMI, presented the detailed plan of the expedition, mentioning that the climb will take place in three phases. He highlighted that Mount Jongsong is the world’s highest tri-junction point, where the borders of India, China, and Nepal meet.
The event was attended by Colonel S. P. Manouli, Commanding Officer of the 1st Battalion, Sikkim Scouts under the Trishakti Corps, along with army personnel, officers, and staff of Raj Bhavan.
माननीय राज्यपाल ने माउंट जोंगसोंग और माउंट डोमेखांग संयुक्त पर्वतारोहण अभियान को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने आज राजभवन से माउंट जोंगसोंग (7,462 मीटर) और माउंट डोमेखांग (7,264 मीटर) के लिए संयुक्त पर्वतारोहण अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट, दार्जिलिंग और भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के तहत प्रथम बटालियन, सिक्किम स्काउट्स द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है।
राज्यपाल महोदय ने टीम को अपने संबोधन में पर्वतारोही दल को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्वतारोहण केवल एक साहसिक कार्य नहीं, बल्कि अनुशासन, प्रतिबद्धता और संकल्प की मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह अभियान युवाओं में साहसिक भावना को प्रोत्साहित करेगा।
इस दौरान माननीय राज्यपाल ने टीम से अभियान की अवधि, मार्ग और चुनौतियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। माननीय राज्यपाल इस बात से भी अवगत हुए कि इस अभियान में अत्यधिक ऊँचाई, बर्फीले तूफान तथा ऑक्सीजन की कमी जैसी कठोर परिस्थितियों का सामना करना होगा।
कार्यक्रम के दौरान कर्नल रजनीश जोशी, टीम लीडर एवं एचएमआई के प्राचार्य ने अभियान की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा कि यह अभियान तीन चरणों में होगा। उन्होंने बताया कि माउंट जोंगसोंग विश्व का सबसे ऊँचा त्रिजंक्शन है, जहाँ भारत, चीन और नेपाल की सीमाएँ मिलती हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने सेना की त्रिशक्ति कोर और सिक्किम स्काउट्स की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये सैनिक न केवल सीमा सुरक्षा करते हैं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और पर्वतीय संस्कृति के संवाहक भी हैं।
कार्यक्रम में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के तहत प्रथम बटालियन, सिक्किम स्काउट्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस. पी. मनौली, सेना के जवान, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।