Close

    05.12.2024 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल की अपील |

    Publish Date: December 5, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/70

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने सिक्किम के 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2025 में भाग लेने की अपील की है।

    उन्होंने युवाओं से सक्रिय रूप से VBYLD 2025 में भाग लेने की अपील की है। यह पहल, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 1 लाख युवाओं को राजनीति और सामाजिक जीवन में शामिल करने के आह्वान से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य नेतृत्व क्षमता रखने वाले युवाओं की प्रतिभा की पहचान और पोषण करना है। यह मंच युवाओं को अपने विचारों को सीधे माननीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।

    VBYLD 2025 का उद्देश्य एक पारदर्शी और लोकतांत्रिक, योग्यता-आधारित चयन प्रणाली के माध्यम से युवाओं की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना है। यह अवसर देश के विकास और प्रगति को आगे बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

    मुख्य बिंदु:

    1. विकसित भारत चैलेंज

    चरण 1 (ऑनलाइन): विकसित भारत क्विज – 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक (15-29 वर्ष की आयु के सभी युवाओं के लिए)

    मैं सिक्किम के सभी पात्र युवाओं से आग्रह करता हूँ कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और हमारे राष्ट्र के भविष्य में योगदान दें। आपकी भागीदारी आपके नेतृत्व कौशल को बढ़ाएगी !

    लिंक नीचे दिया गया है:
    https://mybharat.gov.in/

    मेरी शुभकामनाएं!!