Close

    06.08.2024 : Chief Engineer, Project Swastik, Brigadier Manoj Gupta, called on the Hon’ble Governor of Sikkim at Raj Bhavan.

    Publish Date: August 6, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/194

    The Chief Engineer of Project Swastik, Brigadier Manoj Gupta, called on the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, at Raj Bhavan today.

    During the discussion, Brigadier Gupta provided an update on the efforts and progress of the current status of Project Swastik’s work in addressing the damage caused by the recent Glacial Lake Outburst Flood (GLOF) and ongoing monsoon in Sikkim.

    The Hon’ble Governor acknowledged the demanding nature of the work undertaken by the Border Roads Organisation (BRO). He mentioned that during the recent National Conference of Governors, he stressed the need to enhance the connectivity of roads and air for better coordination between the state and central offices. This would ensure better service to the locals along with the national needs, given the strategic importance of border roads.

     

    आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से 'सड़क सीमा संगठन' के अंतर्गत 'प्रोजेक्ट स्वस्तिक' के मुख्य अभियंता, ब्रिगेडियर,मनोज गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की।

    इस भेंट के दौरान सड़क सीमा संगठन द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराते हुए विशेष रूप से उनके द्वारा गत वर्ष सिक्किम में आई बाढ़ के दौरान किए गए कार्य एवं हाल में राज्य में मॉनसून के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं में ‘प्रोजेक्ट स्वास्तिक’ द्वारा दी जा रही सेवाओं और प्रगति पर प्रकाश डाला।

    अपनी प्रतिक्रिया में, माननीय राज्यपाल ने 'सड़क सीमा संगठन' द्वारा राष्ट्रव्यापी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की करते हुए इस बात का उजागर किया कि उनके द्वारा गत कुछ दिन पूर्व माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित “राज्यपाल सम्मेलन” में अपने सम्बोधन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की जर्जर स्थिति और आमजन द्वारा झेली जा रही समस्याओं को मजबूती के साथ रेखांकित किया गया है| उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 10 का टूटने का मतलब सीमांत क्षेत्रों से दूर होना है, अतः राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से एवं जनजीवन की सामान्य बहाली के
    लिए इसके पुनर्गठन, नवीनीकरण और उन्नयन की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा , उन्होने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार मुलाक़ात के अंतर्गत भी उक्त विषय को मजबूती के साथ संज्ञान मे लाने की भी बात कही|

    ब्रिगेडियर,मनोज गुप्ता ने राज्य में पूरे सहयोग और समर्थन देने की बात कही है |इस दौरान 'सड़क सीमा संगठन' के अन्य
    अधिकारियों की भी उपस्थिती रही |