06.09.2025 : इन्द्रजात्रा पर्व के पावन अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर जी का संदेश
इन्द्रजात्रा पर्व के पावन अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर जी का संदेश
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने इन्द्रजात्रा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “इन्द्रजात्रा पर्व के पावन अवसर पर मैं नेवार समुदाय सहित समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देता हूँ।
यह पर्व श्रद्धा और सामाजिक एकता का अनुपम संगम है, जो भगवान इन्द्र को समर्पित है, जिनसे हम वर्षा, अन्न और सामूहिक कल्याण की कामना करते हैं।
नेवार समाज द्वारा मनाया जाने वाला यह उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक सौहार्द का भी जीवंत उदाहरण है।
सिक्किम विविधता में एकता का अनुपम उदाहरण है, जहाँ सभी समुदाय अपनी परंपराओं का पालन करते हुए एक-दूसरे की संस्कृति को सम्मान देते हैं।
इस अवसर पर मैं भगवान इन्द्र से प्रार्थना करता हूँ कि वे हमारे प्रदेश को नवचेतना, नवसृजन और नवसफलता का आशीर्वाद प्रदान करें।
आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो, और हमारा सिक्किम राज्य सौहार्द, भाईचारा तथा सांस्कृतिक समरसता की डोर में और भी दृढ़ता से बँधता रहे।”
पुनः शुभकामनाएं!