07.03.2025 : आज राजभवन में गुजरात प्रदेश के वडोदरा नगर निगम के २१ सदस्यीय पार्षद दल व निगम के अधिकारियों ने माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से मुलाक़ात की ।
आज राजभवन में गुजरात प्रदेश के वडोदरा नगर निगम के २१ सदस्यीय पार्षद दल व निगम के अधिकारियों ने माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से मुलाक़ात की ।
वडोदरा नगर निगम का यह दल चार दिवसीय अध्यन दौरे पर सिक्किम आया है , आज प्रथम दिन उप महापौर श्री चिराग बारोठ के नेतृत्व में पार्षद दल ने माननीय राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की , अपने संबोधन में उप महापौर ने कहा कि हम में से बहुतों ने राज्यपाल महोदय को वर्षों तक गुजरात में सुना है तब आप अलग भूमिका में थे , इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने सभी पार्षद गणों से उनके गंगटोक के बारे में विचार जाने , सभी ने कहा कि हमें एक दिन हुआ है यहाँ आये लेकिन गंगटोक नगर निगम की सफ़ाई व्यवस्था, यहाँ पर सड़कों पर चलने के नियम , ट्रैफ़िक व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध और प्लास्टिक पर बंदिश ने हमे बहुत प्रभावित किया है हम चाहते हैं की वडोदरा नगर निगम भी इस प्रकार की पहल करे और इसे लागू करे ।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय ने अपने संबोधन में कहा की सम्पूर्ण देश से आने वाले पर्यटकों को सिक्किम से कुछ ना कुछ सीख कर और नवाचार ले कर जाना चाहिए, राज्यपाल महोदय ने पार्षद दल को सिक्किम के सामरिक महत्व, ऑर्गनिक खेती , सामाजिक समरसता व खुशहाल समाज के बारे में विस्तार से बताया, राज्यपाल महोदय ने उनके सिक्किम प्रवास पर प्रसन्नता जाहिर की , साथ ही पार्षद दल ने भी राजभवन की ओर से उनके सत्कार पर आभार प्रकट किया ।