Close

    07.11.2024 : Director General of the Central Council for Research in Homeopathy, accompanied by the Nodal Officers, paid a courtesy visit to the Hon’ble Governor of Sikkim. (In English & Hindi)

    Publish Date: November 7, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/34

    Director General of the Central Council for Research in Homeopathy (CCRH), Under the Ministry of Ayush, Shri Subhash Kaushik, accompanied by the Nodal Officers from New Delhi and Gangtok centres, paid a courtesy visit to the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, at Raj Bhavan today.
    During the meeting, the delegation presented traditional khadas to the Hon’ble Governor as a gesture of respect. Shri Subhash Kaushik provided an overview of the CCRH’s objectives, highlighting the council’s various research initiatives and advancements in the field of homoeopathy.
    The Hon’ble Governor enquired about the council’s ongoing research activities in Sikkim and expressed his appreciation for their dedication to advancing homoeopathic research. He encouraged the CCRH team to continue their work to ensure that homoeopathic research benefits the people of Sikkim and contributes to the well-being of the nation.

    आज आयुष मंत्रालय के तहत, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH) के महानिदेशक, श्री सुभाष कौशिक एवं नई दिल्ली और गंगटोक केंद्रों से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।

    बैठक के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल को CCRH के अंतर्गत,विशेषकर सिक्किम में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। साथ ही उनके द्वारा होम्योपैथी के क्षेत्र में विभिन्न अनुसंधान पहलों और प्रगति पर भी प्रकाश डाला गया।

    माननीय राज्यपाल ने सिक्किम में जैव विविधता का घर बताते हुए कहा कि राज्य में इस दिशा में कार्य करने की प्रचुर संभावनाएं हैं।
    उन्होंने सिक्किम में होम्योपैथि चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने पर जोर दिया।
    माननीय राज्यपाल ने कहा कि हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति को सहेजना और संवर्धन और संरक्षण करना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने इस दौरान,स्थानीय प्राकृतिक चिकित्सकों के योगदान की भी प्रसंसा की। CCRH टीम को प्रोत्साहित करते हुए माननीय राज्यपाल ने उन्हें अपने कार्य जारी रखने को कहा ताकि होम्योपैथी अनुसंधान से सिक्किम के लोगों को लाभ मिल सके ।