08.01.2025 : The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, inaugurated the Sikkim Unit of Laghu Udyog Bharati at Raj Bhavan this evening. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2025/107
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, inaugurated the Sikkim Unit of Laghu Udyog Bharati at Raj Bhavan this evening.
Laghu Udyog Bharati is a national association dedicated to entrepreneurship and small-scale industries, it also aims to align with the state’s vision for sustainable development.
In his address, the Hon’ble Governor expressed his delight over the establishment of the Sikkim Unit during his tenure. He highlighted Sikkim’s unique identity as India’s first organic state, renowned for its disciplined and peaceful populace.
The Hon’ble Governor emphasized that, despite being a small state, Sikkim is endowed with numerous advantages, including abundant natural resources. Sharing an inspiring example from his visit to a private handloom manufacturing unit at Namthang under Namchi district, he commended the dedication of Sikkim’s youth. He described how a young entrepreneur there was training 12 to 13 students in shawl-making using an organic loom, demonstrating innovation and self-reliance.
Further, the Hon’ble Governor urged Laghu Udyog Bharati to establish strong connections with the local community and collaborate to foster self-reliance and economic growth. He encouraged the organization to leverage Sikkim’s abundant natural resources, such as medicinal plants, to make them accessible in local and national markets. This, he said, would help strengthen the economy and he encouraged all to work jointly to contribute to making Sikkim more self-reliant in its march towards Viksit Bharat @2047.
राजभवन में आज आयोजित लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने शिरकत की । राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में आज लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मित्तल की अगुवाई में राष्ट्रीय सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल व बंगाल इकाई के महासचिव श्री विपिन सिंघल सहित विभिन्न उद्योगपति उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विश्व के सबसे बड़ें औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती की सिक्किम शाखा के गठन की औपचारिक घोषणा की गयी जिसका अध्यक्ष श्री आशीष मौर्य , महासचिव श्री राकेश अग्रवाल को घोषित किया गया ।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने कहा कि सिक्किम में औद्योगिक विकास की बहुत संभावना है , लघु उद्योग भारती की स्थानीय इकाई को स्थानीय उधमियों से जुड़ना चाहिये, इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने उपस्थित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सिक्किम पूर्ण रूप से ऑर्गनिक राज्य है और यहाँ ग्रामीण इलाकों में बहुत सम्भावनाएँ जिन्हें आप सभी लघु उद्योग भारती के माध्यम से पूरा कर सकते हैं ।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष श्री मित्तल ने पूरे देशभर में संघठन की गतिविधियों पर एक सूक्ष्म रिपोर्ट माननीय राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत की , उन्होंने बताया कि सिक्किम की आज जो इकाई गठित हुई है वह देश की २०४ वीं इकाई है , उन्होंने सिक्किम इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष का परिचय माननीय राज्यपाल से करवाया और उन्हें नये दायित्व के लिये शुभकामना दी ।