08.11.2024 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर की नामची जिले की आधिकारिक यात्रा आज से |
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने आज अपने नामची जिले के आधिकारिक दौरे के दौरान नामची प्रशासन केंद्र (डीएसी) में कई महत्वपूर्ण विभागों ;महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास , शिक्षा,कृषि आदि द्वारा दिए गए प्रस्तुतियों में भाग लेते हुए उनके साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में पूछताछ की।
माननीय राज्यपाल के डीएसी नामची आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर नामची सिंगिंथांग के माननीय विधायक, सतीश चंद्र राई, जिलापाल नामची,अनुपा तामलिंग एवं अन्य अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया ।
जिलापाल के स्वागत भाषण के बाद
विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं जिसमें सबसे पहले महिला एवं बाल विकास की प्रस्तुति दी गई।इस दौरान माननीय राज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदम, कुपोषण से निपटने के उपाय, अधिकारियों से समय समय पर आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों के साथ भोजन करने आदि के सुझाव दिए।
इसी कड़ी में, स्वास्थ्य विभाग की प्रस्तुति के अंतर्गत माननीय राज्यपाल ने जन औषधि केंद्रों की संख्या में वृद्धि करने और इस दिशा में तीव्र गति से कार्य करने पर जोर दिया ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।
इसके अलावा, राज्य में बढ़ती आत्महत्या और ड्रग्स के मामले पर चिंता जताते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके कारण और निवारण की दिशा में गंभीरता पूर्ण कार्य करने पर बल दिया। इसी कड़ी में, NICU, मोबाइल विलेज क्लिनिक आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद, ग्रामीण विकास विभाग की प्रस्तुति पर केंद्र की योजनाओं, मनरेगा के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों से भी अवगत हुए। इस दौरान विशेष रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,आवास योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
शिक्षा विभाग से संवाद करते हुए माननीय राज्यपाल ने बच्चों के नशा मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य और समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में संस्कार और नैतिक मूल्यों को भी स्थापित करने की दिशा में कार्य करें।
– कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि जैविक राज्य के रूप में विश्व स्थापित राज्य में जैविक उत्पादों की मार्केटिंग को और अधिक व्यवस्थित करने की आवश्यकता है जिससे किसान बंधुओं को उनकी मेहनत का लाभ प्राप्त हो सके और अधिक से अधिक लोग खेती के प्रति प्रोत्साहित हो सकें।
इसके बाद, उन्होंने राज्य और केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित करने के साथ अधिकारियों से ग्रामीणों के मध्य जाकर उनकी समस्याओं से अवगत होने और समाधान की दिशा में कार्य करने की अपील की और उन्होंने विकास और प्रगति के महत्व पर जोर दिया।
इस दौरान माननीय राज्यपाल ने एसएचजी स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया और उनके जैविक सब्जियों की खरीददारी की।
आज के दौरे के दौरान असंगथांग ग्राम पंचायत इकाई में एक कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी चुनौतियों को करीबी से जाना। उन्होंने पंचायत सदस्यों से जनता की आवाज बनने का आह्वान किया।
इसी कड़ी में, आज नामची जिला अस्पताल का भी माननीय राज्यपाल ने जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों से पूछताछ की।
इसी कड़ी में, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल इंस्टीट्यूट, बूमतार का भी दौरा किया ।इस दौरान इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो सभी के दिलों को जीतने में सफल रहा।
आज के दौरे के अंत में, राज्यपाल महोदय ने बूमतार स्थित ओल्ड एज होम में सम्मानित वृद्ध जनों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। उन्होंने उनके दिनचर्या, खाने की व्यवस्था, खर्च आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सभी वृद्धों ने खादा एवं फूलों का गुलदस्ता देकर माननीय राज्यपाल का अभिनंदन किया।
आज के कार्यक्रम में सचिव राजभवन, जे डी भूटिया, जिलाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, नगरपालिका अध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पंचायत सदस्यों लाभार्थियों की उपस्थिति रही।