09.01.2025 : Shri Akshay Sachdeva, IPS (1991 batch), newly appointed as the DGP of Sikkim, paid a courtesy visit to the Hon’ble Governor of Sikkim at Raj Bhavan today. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2025/108
Shri Akshay Sachdeva, IPS (1991 batch), newly appointed as the Director General of Police (DGP) of Sikkim, paid a courtesy visit to the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, at Raj Bhavan today.
The Hon’ble Governor extended his heartfelt congratulations to Shri Sachdeva on assuming his office of DGP and wished him a successful tenure.
During the meeting, the Hon’ble Governor expressed his deep concern regarding the growing prevalence and accessibility of drugs among the youth in the state, identifying it as a significant threat to the future of society. He expressed confidence that under the leadership of Shri Sachdeva, the Sikkim Police administration would adopt effective measures to combat this issue.
In response, the DGP assured the Hon’ble Governor of his commitment to performing his duties with the highest level of dedication and integrity. He emphasized his determination to ensure the strict enforcement of law and order throughout the state.
आज सिक्किम के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री अक्षय सचदेवा ने राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की। श्री सचदेवा ने अपने पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार राज्यपाल महोदय से मुलाकात की है।
इस भेंट के दौरान राज्यपाल महोदय ने 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, श्री अक्षय सचदेवा को उनके नए पद के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके आगामी कार्यकाल के लिए भी शुभकामनाएं दीं हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि राज्य में नौजवानों तक ड्रग्स की पहुँच आसान हो रही है जो भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये सबसे बड़ा ख़तरा है , उन्होंने विश्वास जताया कि श्री सचदेवा के दीर्घकालिक अनुभव से सिक्किम पुलिस प्रशासन इस समस्या से निपटने की दिशा में कठोरता से कदम उठाएगा।
श्री सचदेवा ने राज्यपाल महोदय को आश्वस्त किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे और राज्य में कानून और व्यवस्था की पालना कठोरता से की जाएगी।