Close

    09.08.2025 : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर माननीय राज्यपाल का संदेश

    Publish Date: August 8, 2025

    रक्षाबंधन के पावन पर्व पर माननीय राज्यपाल का संदेश

    रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर जी ने प्रदेशवासियों, विशेषकर बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का एक अनुपम पर्व है, जो भाई-बहन के पवित्र संबंध, विश्वास और आत्मीयता का प्रतीक है। यह पर्व हमें पारस्परिक सम्मान, सामाजिक सौहार्द और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है।

    इस अवसर पर मैं सिक्किम की सभी बहनों को विशेष शुभकामनाएँ देता हूँ। आप सभी स्नेह, शक्ति और संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति हैं। बहनों द्वारा भाइयों को बाँधी गई राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि विश्वास की डोर और संरक्षण का संकल्प है, जो संबंध को आत्मीयता से जोड़ती है।

    यह पर्व हमें यह भी स्मरण कराता है कि समाज में हर व्यक्ति की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा सुनिश्चित करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
    इस अवसर पर आइए, हम सभी एक ऐसे समावेशी और संवेदनशील समाज के निर्माण का संकल्प लें जहाँ परस्पर सहयोग, करुणा और सद्भाव की भावना और अधिक प्रबल हो।”
    शुभकामनाएं!!