Close

    09.11.2024 : नामची जिले के दूसरे दिन के आधिकारिक भ्रमण अंतर्गत सिक्किम के माननीय राज्यपाल ने किए विभिन्न धर्म स्थलों के दर्शन : सभी के कल्याण के लिए की पूजा |

    Publish Date: November 9, 2024

    नामची जिले के दूसरे दिन के आधिकारिक भ्रमण अंतर्गत सिक्किम के माननीय राज्यपाल ने किए विभिन्न धर्म स्थलों के दर्शन : सभी के कल्याण के लिए की पूजा
    – नामची जिले की अपनी आधिकारिक यात्रा के दूसरे दिन, सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने आज सर्वप्रथम, चार धाम मंदिर में दर्शन किए जिसमें उन्होंने राज्य और देश के सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने सिद्धेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा -अर्चना की।पूजा के बाद, माननीय राज्यपाल ने मंदिर में भित्तिचित्रों और स्थापत्य का अवलोकन भी किया और मंदिर के रख रखाव पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मंदिर को राज्य की धरोहर बताया है।
    इसके बाद माननीय राज्यपाल सामदुपचे मठ पहुंचे, जहां वज्रा गुरु मंत्र जाप पाठ के समापन के अवसर पर उन्होंने पूजा में भाग लिया। इस विशेष अनुष्ठान में लोक कल्याण के भाव से 4 करोड़ से अधिक वज्र गुरु मंत्रों का जप किया गया है। पूजा के दौरान सम्मानित रिनपोछे की गरिमामय उपस्थिति रही है।
    इसके अलावा, माननीय राज्यपाल ने आज, कापीनजल बाल गृह का भी दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों और केयरटेकर से उनकी चुनौतियों के बारे में जाना और उनके ओर से कई मांगे रखी गई। उन्होंने राजभवन की ओर से संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इस दौरान बच्चों ने मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । राज्यपाल महोदय ने बाल गृह के बच्चों को खेल कूद की सामग्री भी प्रदान की । बच्चों द्वारा बाल गृह पर दिए गए सकारात्मक टिप्पणी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने वहाँ कार्यरत सभी की सराहना की और कहा, ” आप सभी के प्रेम भाव सहित समर्पण अति सराहनीय हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्तम कार्य की निरंतरता बनाए रखें। ”
    इसके अलावा, राज्यपाल महोदय स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित एक बेकरी पहुंचे जहाँ नारी सशक्तिकरण का एक उदाहरण देखने को मिला। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए देश की बहुत बहुत ताकत बताया है।
    “स्वयं सहायता समूह देश की बहुत बड़ी ताकत हैं। “माननीय राज्यपाल ने कहा।
    इस दौरान माननीय राज्यपाल उनके द्वारा निर्मित उत्पादों और मार्केटिंग की जानकारी से भी अवगत हुए।
    उन्होंने राजस्थान की स्वयं सहायता समूह का उदाहरण देते हुए कहा कि सिक्किम में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने की बहुत संभावनाएं हैं एवं उपस्थित सभी से अपनी संभावनाएं को तलाशने की अपील की।
    दो दिवसीय दौरे के अंत में, राज्यपाल महोदय रावांगला स्थित बुद्ध पार्क पहुंचे जहाँ उन्होंने विभिन्न वार्ड के पंचायतों, आशा वर्कर्स, स्वयं सहायता समूह के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया और सभी से एक एक करके उनके कार्य विधि से अवगत हुए। इस दौरान कई लोगों ने विविध प्रकार की चुनौतियों का भी उजागर किया। माननीय राज्यपाल ने पंचायतों से केंद्र एवं राज्य की जन हितकारी योजनाओं पर चिंतन करने और उन्हें जमीनी स्तर पर उतरने पर बल दिया है।
    “पंचायत लोकतांत्रिक व्यवस्था के सबसे प्रमुख इकाई हैं। सभी योजनाओं को लागू करने में पंचायतों की भूमिका अहम है। “माननीय राज्यपाल ने कहा।
    उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डालते हुए कहा, ” मैं गांवों का भ्रमण कर रहा हूँ ताकि मैं सिक्किम के गांवों की परिस्थिति को समझ सकूँ ।”
    इसी कड़ी में, राज्यपाल महोदय ने बुद्ध पार्क में तथागत सल का भी दर्शन किए।
    आज के दौरे के दौरान नामची सिंगिंथांग के क्षेत्र विधायक श्री सतीश चंद्र राई, बारफूंग निर्वाचन क्षेत्र के माननीय विधायक श्री रिकसेल दोर्जे भूटिया, अतिरिक्त जिलाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं आम जन की उपस्थिति रही।
    इस दौरे से नामची जिले के लोगों के साथ माननीय राज्यपाल का जुड़ाव और भी मजबूत हुआ है।