10.08.2025 : The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, graced the ‘Dr. Hedgewar Pragya Samman 2025’ as the Chief Guest today.
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, graced the ‘Dr. Hedgewar Pragya Samman 2025’ as the Chief Guest today.
The 36th edition of ‘Dr. Hedgewar Pragya Samman 2025’ was held at the iconic auditorium of the National Library, Kolkata which was organised by Shri Badabazar Kumar Sabha Pustakalaya.
Commemorating the 36th edition of the Dr. Keshav Baliram Hedgewar Samman series, the revered spritual guru, Swami Shri Govinddev Giri Maharaj, was honoured with ‘Dr. Hedgewar Pragya Samman 2025’ for his contributions in the fields of spirituality, service, and patriotism.
Addressing the saints, literary and cultural figures, and eminent personalities, the Hon’ble Governor stated that today’s award ceremony serves as a reminder of the inspirations of nation building. He said that the vision of an organised society, as envisioned by Dr. Hedgewar, is being realised through the life of saints like Swami Shri Govinddev Giri Maharaj. He praised Swami Ji’s role as the treasurer of the Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust and the Vice President of the Shri Krishna Janmabhoomi Trust, and also highlighted the historic moment when the Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi broke his fast after the consecration of the Shri Ram Mandir at the hands of Swami Ji.
The Hon’ble Governor lauded Shri Badabazar Kumar Sabha Pustakalaya, for their contribution to literary, social, and cultural for the past 106 years, strengthening its tradition of national service through this event.
The Hon’ble Governor described the institution (Shri Badabazar Kumar Sabha Pustakalaya) as a source of inspiration, praised its work, and extended his best wishes for its continued progress.
Speakers at the event described Swami Govinddev Giri Maharaj’s life as an extraordinary confluence of spirituality, service, and patriotism. His work through the Maharishi Ved Vyas Pratishthan and the Geeta Pariwar was lauded, which includes over 2,500 lectures and the organisation of thousands of Sanskar camps.
The programme was also addressed by Shri Mukul Kanitkar, a member of Akhil Bharatiya Prachar Toli, Shri Sajjan Kumar Tulsyan, Senior Income Tax Consultant; distinguished guest Prof. Ajay Pratap Singh, Director General, National Library; Mahavir Prasad Bajaj along with eminent personalities, scholars, saints, and literature enthusiasts from Kolkata.
माननीय राज्यपाल कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी के ऐतिहासिक सभागार में ‘डॉ हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान 2025’ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मलित
श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय द्वारा ‘डॉ हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान 2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। यह आयोजन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार सम्मान श्रृंखला की 36वीं कड़ी थी, जिसमें भारतीय संत परंपरा के पूज्य स्वामी श्री गोविंददेव गिरि महाराज को उनके अध्यात्म, सेवा और राष्ट्रभक्ति के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
सभागार में उपस्थित संतजनों, साहित्य एवं संस्कृति के साधकों और कोलकाता महानगर के प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करते हुए अपने सम्बोधन में माननीय राज्यपाल कहा कि आज का यह सम्मान समारोह राष्ट्र निर्माण की प्रेरणाओं का पुनः स्मरण है। डॉ. हेडगेवार जी ने जिस संगठित समाज की कल्पना की थी, वह आज स्वामी श्री गोविंददेव गिरि महाराज जी जैसे संतों के जीवन से साकार होता है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष और श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के उपसभापति के रूप में स्वामी जी की भूमिका की सराहना की और उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपना उपवास स्वामी जी के हाथों समाप्त किया—जो एक ऐतिहासिक पल था।
श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय, जो पिछले 106 वर्षों से साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का का कार्य कर रहा है, ने इस आयोजन के माध्यम से एक बार फिर अपनी राष्ट्रसेवा की परंपरा को सशक्त किया है ।
राज्यपाल महोदय ने संस्था को एक प्रेरणास्रोत बताते हुए इसके कार्यों की सराहना की और निरंतर उन्नति की शुभकामनाएँ दीं हैं |
समारोह में वक्ताओं ने स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज के जीवन को अध्यात्म, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अनुपम संगम बताया। महर्षि वेदव्यास प्रतिष्ठान और गीता परिवार के माध्यम से उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई, जिनमें 2500 से अधिक व्याख्यानों और हजारों संस्कार शिविरों का आयोजन शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री मुकुल कानिटकर,सदस्यअखिल भारतीय प्रचार टोली, आरएसएस, श्री सज्जन कुमार तुलस्यान, वरिष्ठ आयकर सलाहकार, विशिष्ट अतिथि प्रो. अजय प्रताप सिंह,महानिदेशक, राष्ट्रीय पुस्तकालय, महावीर प्रसाद बजाज, अध्यक्ष, भागीरथ चांडक, उपाध्यक्ष, महावीर प्रसाद रावत, उपाध्यक्ष बंशीधर शर्मा, मंत्री,डॉ. तारा दूगड़, साहित्य मंत्री, अरुण प्रकाश मल्लावत, अर्थ मंत्री सहित कोलकाता के कई विद्वान, संतजन और साहित्य प्रेमी शामिल हुए।