Close

    11.01.2025 : आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से नव नियुक्त सिक्किम सरकार के मुख्य प्रशासक-सह-कैबिनेट सचिव श्री विजय भूषण पाठक ने शिष्टाचार भेंट की।

    Publish Date: January 11, 2025

    SKM/GOV/ PR/2025/111

    आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से नव नियुक्त सिक्किम सरकार के मुख्य प्रशासक-सह-कैबिनेट सचिव श्री विजय भूषण पाठक ने शिष्टाचार भेंट की।
    श्री पाठक ने अपने पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार राज्यपाल महोदय से मुलाकात की है।
    इस भेंट के दौरान राज्यपाल महोदय ने श्री पाठक को उनके नए कार्यभार के लिए हार्दिक बधाई दी एवं उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके दीर्घकालिक अनुभव का लाभ निश्चित रूप से प्रदेश को मिलेगा और प्रदेश के स्थापना के 50वें वर्ष में सिक्किम विकास के नये आयाम स्थापित करेगा।