Close

    11.01.2025 : राम लला को अपने धाम में पुनः प्रतिष्ठित हुये आज एक वर्ष पूर्ण हुआ इस अवसर पर राजभवन में दीपों की जगमगाहट, माननीय राज्यपाल ने राजभवन परिवार के साथ मिलकर मनाया प्रथम स्थापना दिवस।

    Publish Date: January 11, 2025

    SKM/GOV/ PR/2025/112

    राम लला को अपने धाम में पुनः प्रतिष्ठित हुये आज एक वर्ष पूर्ण हुआ इस अवसर पर राजभवन में दीपों की जगमगाहट, माननीय राज्यपाल ने राजभवन परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मनाया प्रथम स्थापना दिवस।

    आज राजभवन में राम लला की प्रतिष्ठा के प्रथम स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राजभवन को दीपों से प्रज्वलित किया गया। माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने राजभवन परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

    इस अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा राम लला की आरती उतारी गई। राज्यपाल महोदय ने कहा की आज का दिन सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का प्रतीक है और इसे राजभवन में हर्ष और आनंद के साथ मनाया गया ।इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया जिससे राजभवन का वातावरण राममय बन गया । इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने सभी को राम लला के प्रतिष्ठा दिवस की बधाई दी है और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है।