Close

    11.10.2024: माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री द्वारा शहीदों को समर्पित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन।

    Publish Date: October 11, 2024

    राजभवन सिक्किम के द्वारा भारतीय सेना के अदम्य साहस की पराकाष्ठा के प्रतीक “ प्रेरणा स्थल “ का लोकार्पण ।
    आज सिंगताम स्थित बरदांग में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा गत वर्ष सिक्किम की तीस्ता नदी में आई बाढ़ में 22 शहादत देने वाले शहीदों की स्मृति में निर्मित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन डिजिटल माध्यम से किया गया ।
    यह कार्यक्रम सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग सहित एवं विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,मंत्रीगण, उप सेना प्रमुख एन एस राजा ,सेना के प्रमुख वरिष्ठ अधिकारी , वीरगति को प्राप्त जवानों के परिवारजन, राज्य सरकार के आला अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
    यह स्थल राजभवन, सिक्किम की ओर से शहादत देने वाले जवानों के सम्मान में निर्मित किया गया है जिसके अंतर्गत 22 वीर शहीदों जिन्होंने पिछले साल सिक्किम में आई बाढ़ के दौरान सैन्य उपकरण की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

    इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय रक्षा मंत्री द्वारा किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके। इसके बावजूद, रक्षा मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन किया और वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
    रक्षा मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अपने संदेश में कहा, “हमारे सैनिकों का बलिदान राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है। यह प्रेरणा स्थल उनकी वीरता और साहस की गाथा को हमेशा जीवित रखेगा एवं युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। ”

    इसी कड़ी में, राज्यपाल महोदय ने प्रेरणा स्थल को वीरगति प्राप्त जवानों के प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह प्रेरणा स्थल हमारे उन वीर सैनिकों की वीरता और सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है ,जिनके लिए देश और उसके प्रति कर्तव्यनिष्ठा सदा सर्वोपरि रही ।उन्होंने उनके साहस और समर्पण को सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत बताया है ।
    उन्होंने राजभवन की प्रेरणा से प्रेरित होकर भारतीय सेना की कर्मशीलता साथ ही सिक्किम सरकार के विभिन्न विभागों के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया है।

    इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हमारे सैनिकों के परिवारों का धैर्य और समर्पण हमें गर्व का अहसास कराता है।

    इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।