Close

    11.10.2024 : Message of the Hon’ble Governor of Sikkim on Durga Puja (Dasain) (In English & Hindi)

    Publish Date: October 12, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/17

    The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, extends warm greetings to the people of Sikkim on the auspicious occasion of Durga Puja (Dasain).

    In his message, the Hon’ble Governor stated, “Durga Puja (Dasain) symbolizes the victory of truth over evils, and justice over injustice. This festival inspires us to pursue the path of truth, righteousness, and compassion.

    On this special day, I offer my sincere prayers to Goddess Durga for peace, prosperity, and harmony in our State in particular and the Nation in general. I urge fellow citizens to celebrate this festival with joy and gay abandon, while steadfastly adhering to the principles of truth, non-violence, and justice in their lives.

    I wish everyone happiness, peace, and prosperity. Simultaneously, on this auspicious occasion, let us all also commit ourselves towards founding an Empowered Sikkim to achieve our goals of Viksit Bharat @2047.

    माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर का विजय दशमी पर संदेश

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने विजय दशमी के पावन पर्व पर सिक्किमवासियों को शुभकामनाएँ दीं हैं |
    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, ”मैं विजय दशमी के पावन अवसर पर सिक्किमवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
    विजय दशमी असत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय, और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें सच्चाई, धर्म और न्याय की राह पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है| आज इस विशेष अवसर पर, मैं मां दुर्गा से हमारे राज्य और राष्ट्र में और अधिक शांति, समृद्धि और सौहार्द के लिए प्रार्थना करता हूँ |
    आइए, हम सभी मिलकर इस पर्व को नव उमंग और उल्लास के साथ मनाएं और अपने जीवन में सत्य, अहिंसा और न्याय के मार्ग पर दृढ़ता से अग्रसर हों। मां दुर्गा की असीम कृपा से, यह विजय दशमी आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें और हम सब मिलकर सुनौलो, समृद्ध अनि समर्थ सिक्किम का निर्माण करें।
    पुनः शुभकामनाएँ !