12.07.2025 : राजभवन में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा विधिवत संपन्न
On the auspicious occasion of the second Monday of the holy month of “Sawan/Shravan”, the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, along with the Hon’ble Chief Minister of Sikkim, Shri Prem Singh Tamang performed the ‘Pran Pratishtha Puja’ of the newly constructed Shiva Temple in the Raj Bhavan premises today.
The Sawan month holds immense significance in Hindu mythology, and it is believed that worshipping Lord Shiva on every Monday of Sawan brings special blessings to devotees.
On this sacred day, a special puja was organised in the temple, during which the Hon’ble Governor and the Hon’ble Chief Minister offered prayers for the betterment of society and a prosperous life for the people of the State.
On the occasion, the Hon’ble Governor and the Hon’ble Chief Minister also planted ‘Bell and Rudraksha’ tree saplings on the premises of the temple, conveying the message of environmental awareness. Besides that, the dignitaries also released fish in the holy water pond adjacent to the temple.
The event witnessed the presence of Cabinet Secretary, Shri V. B. Pathak, Chief Secretary, Shri R. Telang, Principal Secretary to the Hon’ble Chief Minister, Shri S. D Dhakal, GOC 17th Mountain Division, Major General M. S. Rathore, Commissioner cum Secretary to the Hon’ble Governor, Shri Jitendra S Raje, Secretary of the Fisheries Department Smt. Roshni Rai and other dignitaries.
राजभवन में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा विधिवत संपन्न
आज सावन मास के दूसरे पावन सोमवार को, सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर द्वारा राजभवन परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजा विधिपूर्वक सम्पन्न की गई। इस अवसर पर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस शुभ दिन पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई, जिसमें माननीय राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि हेतु भक्तिपूर्वक प्रार्थना की।
उद्घाटन समारोह के अंतर्गत, दोनों माननीयों द्वारा रुद्राक्ष एवं बेल वृक्ष के पौधों का रोपण भी किया गया, जो शिव तत्व की शाश्वतता को दर्शाता है। यह पर्यावरणीय जागरूकता तथा प्राकृतिक संतुलन का संदेश भी संप्रेषित करता है।
इसी अवसर पर मंदिर से सटे पवित्र जलकुंड में मछलियों का विसर्जन किया गया, जिसमें गोल्डफिश एवं कोई कार्प जैसी प्रजातियों को श्रद्धापूर्वक छोड़ा गया।
समारोह के समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट सचिव श्री वी. बी. पाठक, मुख्य सचिव श्री आर. तेलांग, माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री शंकर देव ढकाल, जीओसी 17 माउंटेन डिविजन मेजर जनरल एम. एस. राठौर, मत्स्य पालन विभाग की सचिव श्रीमती रोशनी राई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।