12.08.2025 : हर घर तिरंगा’ यात्रा में माननीय राज्यपाल की गरिमामयी सहभागिता
हर घर तिरंगा’ यात्रा में माननीय राज्यपाल की गरिमामयी सहभागिता
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर की गरिमामयी उपस्थिति में, केंद्र सरकार के निर्देशन और संस्कृति विभाग द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत गंगटोक में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा एम.जी. मार्ग से मनन भवन तक निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्यपाल महोदय ने तिरंगा यात्रा में उपस्थित सभी लोगों के साथ भाग लिया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग की भी उपस्थिति रही।राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकगण, तथा सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी और आम नागरिक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
इस दौरान एम जी मार्ग पर स्वयं सहायता समुह की महिलाओं द्वारा द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे जिनका माननीय राज्यपाल ने निरीक्षण किया।
राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारा तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारी स्वतंत्रता, अस्मिता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।”
‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ना है। यह अभियान राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।