13.01.2026 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर आज दो दिवसीय प्रवास पर सोरेङ ज़िले के अंतर्गत बैगुनेय पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत क्षेत्रीय विधायक श्री मदन सिंचुरी के नेतृत्व में किया गया।
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर आज दो दिवसीय प्रवास पर सोरेङ ज़िले के अंतर्गत बैगुनेय पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत माघे मेला आयोजन समिति द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्री मदन सिंचुरी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर, सोरेङ, श्री धीरज सुवेदी, जिला प्रशासन के अधिकारीगण तथा प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
अपने प्रवास के दौरान माननीय राज्यपाल कल जोरथांग माघे संक्रांति मेले के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसके अंतर्गत एसडीएम कार्यालय एवं स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, तत्पश्चात सरस मेले का शुभारंभ कर फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके उपरांत माननीय राज्यपाल माघे संक्रांति मेले में सहभागिता करेंगे तथा दिन का समापन रामाम और रंगीत नदी के संगम पर संध्या आरती में भाग लेकर करेंगे।
माननीय राज्यपाल ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जोरथांग माघे संक्रांति मेला सिक्किम की सांस्कृतिक विविधता, लोककला और सामुदायिक सद्भाव का जीवंत आयोजन है।