13.07.2025 : आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने भानु उध्यान,गंगटोक में आयोजित 211वीं भानु जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने भानु उध्यान,गंगटोक में आयोजित 211वीं भानु जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामाङ की भी गरिमामय उपस्थिति रही | इसके अतिरिक्त माननीय मंत्रीगण,लोकसभा सांसद,विधायकगण,उच्चअधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण,साहित्य प्रेमी ,स्कूली बच्चों भी समारोह में सम्मालित रहे | यह समारोह ‘सिक्किम की स्वर्ण जयंती और राष्ट्र की स्वर्णिम उपलब्धि’ के इस साल के नारे को समर्पित रहा।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने सर्वप्रथम पद्मश्री सम्मान प्राप्त साहित्यकार श्री सानु लामा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका निधन सिक्किमी नेपाली साहित्य और संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। समारोह के दौरान माननीय राज्यपाल महोदय ने आदिकवि भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
अपने उद्बोधन में राज्यपाल महोदय ने कहा कि भाषा केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी सभ्यता, संस्कृति की पहचान है। जब हम मातृभाषा को सम्मान देते हैं, तो हम अपने अतीत को गौरव और अपने भविष्य को दिशा प्रदान करते हैं । उन्होंने भानु जयंती को केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भाषाई एकता और सांस्कृतिक विरासत संवाहक का प्रतीक बताया और आदिकवि भानुभक्त आचार्य जी के योगदान को सांस्कृतिक पुनर्जागरण की संज्ञा दी।
राज्यपाल महोदय ने सिक्किम की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उन्नति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का 22वाँ राज्य बनने के बाद सिक्किम ने इन पाँच दशकों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने विविधता में एकता की भावना को और सुदृढ़ करने हेतु जनमानस से संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने यह भी सराहना की कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जो पारंपरिक परिधान को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव का प्रतीक है। राज्यपाल महोदय ने इस परंपरा को आगे बढ़ाने की सभी से अपील की।
अंत में, उन्होंने नेपाली साहित्य परिषद्, सिक्किम को इस आयोजन की सफलता पर बधाई दी है ।