Close

    13.07.2025 : Governor extends Bhanu Jayanti greetings.

    Publish Date: July 13, 2025

    Governor extends Bhanu Jayanti greetings

    On the occasion of 211th Bhanu Jayanti, Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur has extended warm greetings to the people of Sikkim.

    In his message the Hon’ble Governor said, “Bhanu Jayanti is celebrated with gaiety and happiness as a symbol of valuable knowledge and unity across the State and other parts of the country.
    Shri Bhanu Bhakta Acharya was an exceptional scholar who made immense contribution to the world of literature.
    Poet Bhanu Bhakta’s work on Ramayan in Nepali from Sanskrit which is widely credited to have played an important role in the development of Nepali literature and the language itself is very commendable. Due to his composition, he was honored with the title of “Adikavi”.

    On this occasion, let’s pay homage to Adikavi Bhanu Bhakta Acharya and revitalise our endeavour towards the development and preservation of this great language, literature and tradition
    I urge my fellow Sikkimese particularly the youths to carry out their scholarly pursuits keeping in mind the greatness of Shri Bhanu Bhakta Acharya.”

    The Hon’ble Governor also congratulated the Nepali speaking Indian community for having the Nepali language included in the 8th Schedule of the Constitution of India as there are a lot of benefits that come with this recognition.
    Jai Hind, Jai Sikkim!

    211वीं भानु जयंती के पावन अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने समस्त सिक्किमवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, ” आज के अवसर पर मैं आदिकवि भानु भक्त आचार्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ, जिन्होंने अपनी कालजयी लेखनी से नेपाली भाषा, साहित्य और संस्कृति में चेतना का संचार किया। जो व्यक्ति समाज के लिए सृजन करता है, वह केवल अपने काल का नहीं, कालातीत हो जाता है। भानु भक्त आचार्य इसी अमरत्व के प्रतीक हैं।

    माननीय राज्यपाल ने कहा कि भाषा मात्र संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक अस्मिता की पहचान है। इसका संरक्षण एवं संवर्धन हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। जब कोई भाषा जीवित रहती है, तो उसके साथ जुड़ी सभ्यता, परंपरा और मूल्य भी पुनः जीवन प्राप्त करते हैं।

    माननीय राज्यपाल ने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया विविधता में एकता सिक्किम की विशिष्ट पहचान है, और इस पहचान को और अधिक सुदृढ़ करने का आह्वान किया।

    इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी भाषा और संस्कृति को आत्मसात करें, उसे अपनी पहचान और प्रेरणा के रूप में अपनाएँ, और भावी पीढ़ियों तक उसे संरक्षित एवं जीवंत रखें।