14.01.2026 : 71वाँ माघे संक्रांति मेला जोरथांग में माननीय राज्यपाल की शिरकत
71वाँ माघे संक्रांति मेला जोरथांग में माननीय राज्यपाल की शिरकत
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने आज मुख्य अतिथि के रूप में 71वें माघे संक्रांति मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग की गरिमामय उपस्थिति रही।
आयोजन स्थल जोरथांग फुटबॉल स्टेडियम में पहुँचने पर माननीय राज्यपाल का स्वागत माननीय मुख्यमंत्री सहित अत्यंत भव्यता और सांस्कृतिक उल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सदस्यगण, वरिष्ठ अधिकारीगण तथा स्थानीय जनसमूह ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
माननीय राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर माघे संक्रांति मेला 2026 का उद्घाटन किया और शांति एवं समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे तथा कबूतर आकाश में छोड़े।
कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति ने माननीय राज्यपाल को स्मृति-चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति रही जिसमें सिक्किम की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया गया। विभिन्न समुदायों ने अपनी-अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य की अनोखी पहचान को उजागर किया।
जनसाधारण को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि जोरथांग का यह मेला केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है। 1955 में एक साधारण कृषि मेले के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन आज 71वें संस्करण तक पहुँच चुका है, जो हमारी सांस्कृतिक यात्रा की शानदार उपलब्धि है। यह मेला मेल-मिलाप, सद्भाव और विविधता में एकता का सुंदर उदाहरण है।
राज्यपाल महोदय ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी दृष्टि ‘विकसित भारत’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मेला भी उसी सपने का हिस्सा है।
माननीय राज्यपाल ने आयोजन समिति तथा सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माघे संक्रांति के इस पावन अवसर पर सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएँ दीं हैं।