Close

    14.03.2025 : Hon’ble Governor of Sikkim Shri Om Prakash Mathur celebrated Holi amongst the official, staff, security personnel and children at Raj Bhavan today. (In English & Hindi)

    Publish Date: March 14, 2025

    Hon’ble Governor of Sikkim Shri Om Prakash Mathur celebrated Holi amongst the official, staff, security personnel and children at Raj Bhavan today. They put colours on the Hon’ble Governor and exchanged Holi greetings.

    The Hon’ble Governor at the end extended his greetings thanked all for making the moment colourful and festive one. On the occasion the Hon’ble Governor also distributed sweets.

    The festivity was added more colours by the cultural performances of Raj Bhavan staff and ITBP Jawans.

    माननीय राज्यपाल ने राजभवन परिवार को होली की शुभकामनाएँ दीं और संग मनाई होली

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने आज राजभवन परिवार के सदस्यों के साथ होली का त्यौहार मनाया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
    उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों तथा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस व सीआरपीएफ के साथ
    मिठाईयाँ बाँटकर होली की बधाई दी ।
    समारोह में पारंपरिक होली गीतों और नृत्य किए गए जिसमें राजभवन परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
    राज्यपाल महोदय ने अपने संबोधन में कहा, “होली का पर्व हम सभी को एकजुटता और सौहार्द में बांधता है । राजभवन परिवार के साथ होली मनाकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”