Close

    14.03.2025 : The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur attended the Holi celebration at MG Marg, Gangtok here today. (In English & Hindi)

    Publish Date: March 14, 2025

    SKM/GOV/PR/2025/159

    The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur attended the Holi celebration at MG Marg, Gangtok here today. The Holi celebration was organized by the Sikkim Bihari-Marwari Society of MG Marg and the people of Gangtok constituency. The Hon’ble Governor was joined by the Hon’ble Chief Minister, Shri Prem Singh Tamang, the Hon’ble Minister of Urban Development, Shri Bhoj Raj Rai the Hon’ble MLA of Gangtok Assembly Constituency, Shri D N Barfungpa and other dignitaries.

    In his address, the Hon’ble Governor said, “Holi, the festival of colors, is being celebrated across the country and people are celebrating the occasion with harmony and joy. The festival of Holi sends a message of unity and brotherhood and emphasized the need to promote love and goodwill in society.”

    माननीय राज्यपाल ने होली मिलन समारोह में एमजी मार्ग, गंगटोक में की शिरकत

    आज एमजी मार्ग, गंगटोक में आयोजित होली मिलन समारोह में सिक्किम के माननीय राज्यपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग, माननीय मंत्री, शहरी विकास विभाग माननीय विधायक गंगटोक निर्वाचन क्षेत्र, अधिकारीगण और आम जन समुदाय की भी उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम का आयोजन सिक्किम बिहारी- मारवाड़ी समाज द्वारा किया गया है।

    समारोह में बिहारी, मारवाड़ी एवं नेपाली समुदायों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया जो सिक्किम की विविधता में एकता की संस्कृति को प्रदर्शित करती है।
    इस दौरान अपने संबोधन में माननीय राज्यपाल ने सिक्किम को एकजुटता का आदर्श राज्य बताते हुए कहा कि प्रदेश में सभी समुदाय मिल-जुलकर रहते हैं और राज्य अपनी सांस्कृतिक विविधता और सामुदायिक एकता के लिए अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है और हमें अपने समाज में प्रेम और सद्भावना को और अधिक बढ़ावा देना चाहिए।
    इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने होली के रंगों में सराबोर होकर एक-दूसरे को रंग लगाया और होली का त्योहार धूमधाम से मनाया।