Close

    14.08.2025 : आज सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति, प्रोफेसर शांतनु कुमार स्वाईं ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात राज भवन में माननीय राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की।

    Publish Date: August 14, 2025

    आज सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति, प्रोफेसर शांतनु कुमार स्वाईं ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात राज भवन में माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।

    इस अवसर पर कुलपति महोदय ने सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थाई परिसर, यांगांग की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की ।
    माननीय राज्यपाल ने कुलपति
    महोदय को उनके नवीन दायित्वों हेतु शुभकामनाएँ दीं और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में सिक्किम विश्वविद्यालय नई उपलब्धियाँ हासिल करेगा।

    कुलपति महोदय ने भी यह आश्वासन दिया कि वे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे जिससे विश्वविद्यालय नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सके।
    इस दौरान विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार श्री लक्ष्मण शर्मा तथा हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं राजभवन के राइटर -इन -रेसीडेंस डॉ प्रदीप त्रिपाठी उपस्थित रहे।