14.12.2025 : माननीय राज्यपाल ने किया रणभूमि भारत दर्शन के अंतर्गत चो ला प्रेरणा स्थल का उद्घाटन
माननीय राज्यपाल ने किया रणभूमि भारत दर्शन के अंतर्गत चो ला प्रेरणा स्थल का उद्घाटन
“सिक्किम – द सिल्क रूट ड्राइव” सुपर कार रैली का भी किया फ्लैग इन
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर आज भारत-चीन सीमा पर स्थित ऐतिहासिक चो ला दर्रे पर आयोजित भव्य समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने चो ला प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया, जहाँ ऑडियो-वीज़ुअल कक्ष, गज़ेबो और प्रार्थना ध्वज की स्थापना की गई है। यह स्थल केन्द्र सरकार की रणभूमि भारत दर्शन पहल के अंतर्गत विकसित किया गया है।
इसी क्रम में माननीय राज्यपाल ने चमन टॉप हेलिपैड से “सिक्किम – द सिल्क रूट ड्राइव” सुपर कार रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में लैम्बॉर्गिनी, पोर्शे और बीएमडब्ल्यू जैसी उच्च प्रदर्शन क्षमता वाली 17 सुपर कारों का काफिला शामिल है। यह आयोजन मुंबई स्थित सुपर कार रूट ग्रुप द्वारा संचालित है और सिक्किम सरकार व भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के अंतर्गत ब्लैक कैट डिवीजन के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का समन्वय माननीय मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव श्री छीरिंग वांगचुक लेप्चा द्वारा किया गया।
यह रैली सिल्क रूट के ऐतिहासिक व्यापार मार्ग को पुनर्जीवित करने की थीम पर आधारित है। यह आयोजन बॉर्डर और बैटलफील्ड टूरिज़्म को बढ़ावा देता है, जिससे सिक्किम की अर्थव्यवस्था और स्थानीय पर्यटन को नई दिशा प्राप्त होगी।
अपने संबोधन में माननीय राज्यपाल ने चो ला प्रेरणा स्थल पर प्रकाश डालते हुए विशेष रूप से मेजर जनरल सगत सिंह की वीरता को याद किया और कहा कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को शहीदों की गाथाओं से प्रेरणा देता रहेगा।
इस दौरान राज्यपाल महोदय ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुपर कार रैली के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि “आप यहाँ से जाते समय केवल रोमांच और साहस की अनुभूति ही न लेकर जाएँ, बल्कि हमारे गौरवशाली अतीत को भी जानें और उसे अपने हृदय में संजोकर ले जाएँ।”
माननीय राज्यपाल ने सुपर कार रैली के प्रतिभागियों को मेमेंटो भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल रोमांच और साहस का प्रतीक नहीं है, बल्कि नागरिकों और सैनिकों के बीच साझेदारी और समन्वय का भी परिचायक है।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने भारतीय सेना की ब्लैक कैट डिवीजन का विशेष आभार व्यक्त किया।