15.02.2025 : The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, visited the holy Shrinathji Temple located in Nathdwara, Rajasthan, today. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2025
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur, visited the holy Shrinathji Temple located in Nathdwara, Rajasthan, today. During his visit, he performed aarti, sought blessings, and offered prayers for the peace, prosperity, and well-being of both the state of Sikkim and the nation.
The prayer ceremony commenced with the chanting of sacred mantras and the offering of flowers to Lord Shrinathji. A large gathering of local devotees was present, adding to the spiritual fervor of the event.
राजस्थान में नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ मंदिर में सिक्किम के माननीय राज्यपाल ने की पूजा और आरती, शांति और समृद्धि की प्रार्थना
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने नाथद्वारा,राजस्थान स्थित प्रसिद्ध श्रीनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा और आरती कर समस्त देशवासियों के लिए शांति, समृद्धि और खुशी की कामना की ।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद राज्यपाल महोदय ने आरती की और सभी के लिए शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर स्थानीय लोगों की भारी संख्या में उपस्थिति रही ।