15.07.2025 : The Hon’ble Governor of Sikkim conferred the Governor’s Medal to 37 outstanding NCC cadets for their participation in various national and state-level events in a special function today.
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur conferred the Governor’s Medal to 37 outstanding NCC cadets of the State for their participation in various national and state-level events in a special function held at Ashirvad Bhavan today.
The programme was attended by the Hon’ble Education Minister, Shri Raju Basnet, Commissioner cum Secretary, Education department, Shri Raj Yadav, Group Commander of the National Cadet Corps (NCC) for Sikkim and Darjeeling, Brigadier Mukesh Gurung, Secretaries of the Education department, Shri Tashi Chopel and Smt. Tenzing Kizom, Commanding Officers, principals and teachers of different colleges, and NCC cadets and host of dignitaries.
Congratulating the recipient of Governor’s Medal, the Hon’ble Governor his address underlined the significance of NCC, now the world’s largest uniformed youth organization, in preparing the students and youth for future challenges and responsibilities that they have to shoulder.
Shri Mathur said, “NCC provides the platform for youth to hone their leadership skills, prepare them mentally and physically to join armed forces and inculcate the ideals of patriotism and nation first, turning them better and responsible citizen of the country.”
He also called upon the NCC cadets to work with dedication towards building an inclusive and progressive society to realize the vision of Viksit Bharat 2047 envisioned by the Hon’ble Prime Minister.
The Hon’ble expressed his happiness that Sikkim was the only state in the entire nation that has the highest concentration of NCC cadets as per population as compared to other states of the country.
Further, Hon’ble Governor also extended good wishes to all awardees for their bright and successful future ahead.
The Cadets were conferred with the medals in three categories of medals: fifteen gold, fifteen silver and seven bronze medals.
Earlier, Hon’ble Minister for Education, Shri Raju Basnet, in his brief address to the cadets, encouraged more students from Sikkim to join NCC to excel in their chosen field in life ahead. He assured his support and cooperation from the department.
Group Commander, Brigadier Mukesh Gurung presented a detailed overview of the ongoing NCC activities across the state.
During the programme, the ‘Rhythm of Rangit’ NCC Choir from Namchi imbued the Ashirvad Bhavan with a profound sense of patriotism through evocative performances of patriotic songs, including “Jahan Bagchhe Teesta Rangit”.
आज राजभवन के आशीर्वाद भवन में “एनसीसी गवर्नर मेडल समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने चयनित एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा, खेल और युवा मामलों के माननीय मंत्री श्री राजू बस्नेत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
माननीय राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र की अमूल्य संपत्ति हैं। जब बचपन से ही उनमें सेवा भाव का बीजारोपण होता है, तो वे निश्चित रूप से राष्ट्र के प्रति संकल्पित होते हैं।उन्होंने यह भी कहा, सिक्किम भौगोलिक रूप से भले ही एक छोटा राज्य हो, लेकिन यहां की एनसीसी इकाइयाँ जिस समर्पण और ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। जिस प्रकार से सिक्किम ने दस हज़ार से अधिक कैडेट्स तैयार किए हैं, वह पूरे देश के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत @2047 का संवाहक बताया।
माननीय शिक्षा मंत्री श्री बस्नेत ने युवाओं नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ‘रीदम ऑफ रंगीत’ नमची एनसीसी कोयर द्वारा देशभक्ति गीतों—‘ जहां बग्छ तीस्ता रंगीत’, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा’ और ‘हम सब भारतीय हैं’ ने सभागार को राष्ट्रीय भावनाओं से सराबोर कर दिया।
समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ, जिसके पश्चात शिक्षा विभाग के आयुक्त सह सचिव श्री राज यादव ने स्वागत भाषण दिया। इस मध्य एनसीसी कैडेट्स ने माननीय राज्यपाल को पुष्पगुच्छ एवं खादा भेंट कर सम्मानित किया।
दार्जिलिंग एवं सिक्किम एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग, सेना मेडल ने राज्य में चल रही एनसीसी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
इस समारोह में कुल 37 पदक प्रदान किए गए जिसमें 15 स्वर्ण, 15 रजत और 7 कांस्य पदक रहें हैं।
आज के समारोह में कर्नल पंकज कुमार, कमांडिंग ऑफिसर, 1 सिक्किम बटालियन , गंगटोक, कर्नल आदित्य वर्मा, सेना मेडल, कमांडिंग ऑफिसर, 3 सिक्किम बटालियन, गंगटोक एवं कर्नल डी.डी. पांडे,कमांडिंग ऑफिसर , 4 सिक्किम बटालियन , नामची सहित -सचिव, उच्च शिक्षा श्रीमती किज़ोम भूटिया , सचिव, स्कूली शिक्षा ताशी छोपेल, निदेशक स्कूली शिक्षा छिरिंगकी चिंगापा, अधिकारीगण, प्राचार्यगण, शिक्षकगण एवं कैडेट्स की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके उपरांत उपस्थित अतिथियों के लिए फोटो सत्र और हाई टी का आयोजन किया गया।