Close

    15.08.2025 : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गंगटोक स्थित पालजोर स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में माननीय राज्यपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

    Publish Date: August 15, 2025

    स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गंगटोक स्थित पालजोर स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर जी ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

    इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग जी की भी उपस्थिति रही।

    यह रोमांचक मुकाबला कंचनजंगा फुटबॉल क्लब और ड्रैगन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।

    राज्यपाल महोदय ने स्टेडियम में पहुँचते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों से भेंट की, उनके साथ हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके उत्साह की सराहना की।

    इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने कहा कि सिक्किम फुटबॉल प्रेमियों का राज्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सिक्किम के बच्चों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपार सम्भावनाएँ हैं।
    फुटबॉल यहाँ केवल एक खेल नहीं, बल्कि जनमानस की ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है।

    कार्यक्रम में माननीय मंत्रिपरिषद, माननीय विधायकगण, उच्च प्रशासनिक अधिकारीगण, स्थानीय नागरिक तथा हज़ारों की संख्या में खेल प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
    पूरे आयोजन में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास और देशभक्ति का जोश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।