15.08.2025 : On the occasion of 79th Independence Day, the Hon’ble Governor Shri Om Prakash Mathur hosted ‘At Home’ at Raj Bhavan here this evening.
On the occasion of 79th Independence Day, the Hon’ble Governor Shri Om Prakash Mathur hosted ‘At Home’ at Raj Bhavan here this evening.
The Hon’ble Chief Minister Shri Prem Singh Tamang, the Hon’ble Chief Justice (High Court of Sikkim) Shri Biswanath Somadder, Speaker of Sikkim Legislative Assembly, Shri M N Sherpa, Hon’ble Ministers, Hon’ble Judges of High Court of Sikkim, senior bureaucrats, army offices, achievers, awardees and distinguished personalities were present on the occasion.
To mark the special occasion, a colourful cultural programme was organized where the artist from Culture Department and dance troop from Matrix Dance Academy, Singtam presented cultural programmes adding passion of patriotism amongst the dignitaries and distinguished guests.
79वें स्वतंत्रता दिवस की पावन संध्या पर राजभवन की ओर से ‘एट होम फंक्शन’ का आयोजन किया गया, जिसमें सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग, माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विश्वनाथ सोमादार, जस्टिस मीनाक्षी मदन राई, जस्टिस भास्कर राज प्रधान, मंत्रीगण, डेप्युटी मेयर, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिवगण, अधिकारीगण तथा विभिन्न संघ-संस्थानों के प्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजभवन के सचिव श्री जितेंद्र सिंह राजे के स्वागत संबोधन के साथ हुआ।
इस साँस्कृतिक कार्यक्रम की एक झलक देखने को मिली जिसमें संस्कृति विभाग द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
इसी कड़ी में, वी मैट्रिक्स डांस अकादमी, सिंगताम द्वारा महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों पर आधारित एक भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति दी गई, जो सभी के दिलों को छूने में सफल रही।
अतिथियों के सम्मान में राजभवन द्वारा हाई टी का आयोजन भी किया गया, जिसका सभी ने मिलकर आनंद लिया।