Close

    16.08.2024 : Hon’ble Governor visited Nathula and interacted with Indian Army.

    Publish Date: August 16, 2024

    SKM/GOV/PR/2024/235

     

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने आज 14,140 फीट ऊँचाई पर स्थित नाथूला दर्रे में भारतीय सेना से मुलाकात की।
    इस दौरान जनरल अमित कबतियाल ,जी ओ सी, 17 माउंटेन डिवीजन ने माननीय राज्यपाल को नाथूला दर्रा के बारे में तथा यहां से जुड़े सैन्य इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की ।

    भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात के दौरान माननीय राज्यपाल ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि नाथूला दर्रे ने 1967 में अपने पराक्रम का परिचय देते हुए देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपनी ख्याति स्थापित की है। उन्होंने कहा कि सरहद पर तैनात देश के रखवाले दुर्गम परिस्थितियों एवं प्रतिकूल मौसम के बावजूद मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा तत्पर रहते हैं। उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता को अभिनंदनीय बताते जवानों के संग बिताए गए क्षण को अविस्मरणीय बताया है।

    “सोच की ऊँचाई,संकल्प शक्ति और जवानों की होठों की मुस्कान और ज़ज्बा हमारे देश की ताकत है। “माननीय राज्यपाल ने कहा ।

    इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों को राष्ट्रीय ध्वज भी भेंट किया।

    इसी कड़ी में ,माननीय राज्यपाल ने ‘सेरेथांग वार मेमोरियल’ में पहुँच कर वीरगति प्राप्त अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धांजलि दी |
    इसके अलावा,राज्यपाल महोदय ने लगभग 14, 000 फीट ऊंचाई पर स्थित बाबा हरभजन सिंह जी के मंदिर मे माथा टेक कर राज्यवासियों एवं आत्मीय जनों की सुख ,समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की |

    आज की यात्रा के दौरान करीब 12,400 फीट की ऊँचाई पर स्थित सिक्किम की पवित्र झील छांगु का का भी दौरा किया। राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल महोदय की भारतीय सेना के साथ यह मुलाकात अत्यंत सफल रही।

    इस दौरान जनरल अमित कबतियाल ,जी ओ सी, 17 माउंटेन डिवीजन, ब्रिगेडियर अमित शर्मा, कर्नल संजीत फोगट एवं भारतीय सेना के जवानों की उपस्थिति रही।