Close

    16.08.2025 : The Hon’ble Governor of Shri Om Prakash Mathur extends his warm greetings to all on this sacred & joyous occasion of Shree Krishna Janmashtami!

    Publish Date: August 18, 2025

    The Hon’ble Governor of Shri Om Prakash Mathur extends his warm greetings to all on this sacred & joyous occasion of Shree Krishna Janmashtami!
    In his greetings message, Shri Om Prakash Mathur said, “On this divine occasion of Krishna Janmashtami, let us renew our commitment to the path of dharma, to working for the welfare of our society, and to fostering an environment of peace and harmony in the State.
    May the blessings of Lord Krishna bring joy, prosperity, and wisdom to every home in our beautiful State of Sikkim. Teachings of Lord Krishna continue to inspire us to lead lives of virtue, courage, and compassion.”
    Jai Shree Krishna!

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर माननीय राज्यपाल का संदेश

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
    अपने संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएँ हमें सद्गुण, साहस और करुणा से परिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं।
    जन्माष्टमी के पुनीत अवसर
    पर आइए हम धर्म के पथ पर अपने संकल्प को पुनः सुदृढ़ करें, समाज के कल्याण हेतु समर्पित हों, और राज्य में शांति व सद्भाव का और अधिक वातावरण सुदृढ़ करें।
    भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से हमारे राज्य सिक्किम के प्रत्येक घरों में खुशी, समृद्धि और ज्ञान का आलोक फैले।
    श्री कृष्ण जो मुरली की मधुर ध्वनि से हृदयों को स्पंदित करते हैं , वही आज हमारे जीवन में प्रेम, प्रकाश और परमार्थ का संचार करे।

    जय श्री कृष्ण!!